scriptहोली के रंग में रंगा जैसलमेर, बाजारों में पिचकारियों और मुखौटों की बहार | Patrika News
जैसलमेर

होली के रंग में रंगा जैसलमेर, बाजारों में पिचकारियों और मुखौटों की बहार

स्वर्णनगरी के बाजारों में होली का रंग चढ़ने लगा है। आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, कचहरी रोड, हनुमान चौराहा, गड़ीसर चौराहा और गांधी कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर रंग-गुलाल, पिचकारियां और मुखौटे दुकानों और हाथ ठेलों पर सज गए हैं।

जैसलमेरMar 12, 2025 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी के बाजारों में होली का रंग चढ़ने लगा है। आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, कचहरी रोड, हनुमान चौराहा, गड़ीसर चौराहा और गांधी कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर रंग-गुलाल, पिचकारियां और मुखौटे दुकानों और हाथ ठेलों पर सज गए हैं। हर ओर होली की उमंग झलक रही है, और बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है।हर साल की तरह इस बार भी नई डिजाइन की पिचकारियां बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। टीवी कार्टून किरदारों की पिचकारियां खासतौर पर बच्चों को लुभा रही हैं। छोटा भीम, टैंक पिचकारी, ड्रेगन पिचकारी, फव्वारा और इंजेक्शननुमा पिचकारियां बच्चों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसके साथ ही, बाजारों में डरावने और मजेदार मुखौटे, नकली विग, दाढ़ी-मूंछें भी उपलब्ध हैं, जो होली के मजे को दोगुना कर रहे हैं।कुछ दुकानदार ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए खुद भी मुखौटे और नकली विग पहनकर अलग-अलग रूप धारण कर रहे हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी होली के सामान की दुकानों ने अपनी जगह बना ली है, जहां पिचकारियों और रंगों की बहार देखी जा सकती है।

Hindi News / Jaisalmer / होली के रंग में रंगा जैसलमेर, बाजारों में पिचकारियों और मुखौटों की बहार

ट्रेंडिंग वीडियो