हकीकत: क्षमता से दुगुना भर रहे सामान
यहां कई ट्रक और डंपर क्षमता से डेढ़ गुना और कई दुगुना तक लोड करके सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। अधिक लोड होने के कारण वाहन का संतुलन बिगडऩे, स्टेयरिंग फैल होने, टायर फटने जैसे घटनाक्रम सामने आते हैं। रामदेवरा से नाचना सडक़ मार्ग पर टू-लेन, फोर- लेन रोड नहीं है। ऐसे में ओवरलोड वाहनों को सबसे ज्यादा खतरा इसी सडक़ पर है। ट्रक व डंपर चालक अपने वाहन को इस सिंगल रोड से नीचे नहीं उतारते हैं।
यूं होती है कर्तव्य की इतिश्री
क्षेत्रवासियों की शिकायत है कि ट्रक और डंपर के ओवरलोडिंग वाहनों पर न तो कोई दस्तावेजी कार्रवाई होती है और न ही इन्हें जब्त किया जाता है। नतीजन, सडक़ पर ऐसे ट्रक और डंपर मौत बनकर दौड़ रहे हैं और हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। पूर्व में हुए हादसों के बावजूद न तो वाहन चालक और न इनमें सवार होने वाले लोग ही। गांव में प्रतिदिन दर्जनों वाहन ऊपर नीचे भरकर व पीछे झूलते यात्रियों को देखा जा सकता है।