scriptआरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर दिया धरना | Dharna was held outside the mortuary demanding the arrest of the accused | Patrika News
जैसलमेर

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर दिया धरना

जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में दर्ज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिवार के लोग और ग्रामीण जिला अस्पताल के मोर्चरी के बाहर बैठे रहे और शव को उठाने से इनकार किया।

जैसलमेरFeb 05, 2025 / 11:32 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर के सदर पुलिस थाना में दर्ज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिवार के लोग और ग्रामीण जिला अस्पताल के मोर्चरी के बाहर बैठे रहे और शव को उठाने से इनकार किया। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। बुधवार रात तक शव मोर्चरी में ही था। गौरतलब है कि गत सोमवार को देर शाम उगमसिंह (35) पुत्र हरलाल सिंह, निवासी डेरियों की ढाणी का शव मिला था, जिस पर चोटों के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस ने भी माना कि उगमसिंह की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को उसी रात मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार दिन भर परिवारजनों ने शव नहीं उठाया और सदर थाना में मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। बुधवार को मोर्चरी के बाहर जमा हुए ग्रामीणों के बीच जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी और पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित जैसलमेर विधायक के निजी सचिव दीपसिंह बडोड़ा गांव, वीरेंद्रसिंह रामगढ़, देरावरसिंह भाटी आदि पहुंचे। भाजपा नेताओं ने मामले का जल्द खुलासा करवाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की। उपअधीक्षक रूपसिंह इंदा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और बड़ी संख्या में कार्मिक मोर्चरी के बाहर तैनात रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उगमसिंह के दो छोटे बच्चे हैं और तीन दिन से उसके परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गौरतलब है कि उगमसिंह गत रविवार शाम को किसी समारोह में जाने की बात कह कर घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार जनों ने उसे तलाशने का प्रयास किया। जब वह कहीं नहीं मिला तो सोमवार को उसकी गुमशुदगी सदर थाने में दर्ज करवाई गई। उसी दिन उसका शव बरामद किया गया।

यूं गहराया हत्या का संदेह

मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के आए होने के साथ उसकी बाइक और मोबाइल वहां शव के पास नहीं होने से हत्या का शव गहरा गया। सदर थाना पुलिस ने जैसलमेर में बाबा बावड़ी क्षेत्र से मृतक की बाइक बरामद की थी। ऐसे में पुलिस का मानना है कि उगमसिंह की हत्या करने वाले ने ही वह बाइक वहां लाकर छोड़ी है। सीसी टीवी में एक संदिग्ध भी नजर आया। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की। उगमसिंह का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित भूरिया बाबा मंदिर के पास मिला था।

Hindi News / Jaisalmer / आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो