scriptस्वर्णनगरी में दिन में और प्रखर हुई धूप, रात में कायम | Sunshine became more intense during the day in Swarnanagar, and continued into the night | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में दिन में और प्रखर हुई धूप, रात में कायम

स्वर्णनगरी में जाते हुए शीतकाल के दौरान बुधवार को दिन में धूप के तेवर और तीखे हो गए।

जैसलमेरFeb 05, 2025 / 09:12 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में जाते हुए शीतकाल के दौरान बुधवार को दिन में धूप के तेवर और तीखे हो गए। सूर्य की तेज किरणों ने सर्दी के असर को दोपहर में तो एकदम से समेट ही दिया, लेकिन शाम से लेकर रात बढऩे के साथ ठंडक का असर पिछले दिनों की भांति होने लगा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम 8.7 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले मंगलवार को क्रमश: 25.6 और 8.4 डिग्री रहा था। सर्दी के तेवर मंद होने से लोग दिन में मोटे और भारी ऊनी कपड़ों की जगह हल्के स्वेटर व आधी बांह की जैकेट पहने हुए ज्यादा नजर आते हैं। दूसरी तरफ रात में घर से बाहर निकलने वाले अब भी मफलर, टोपी और पूरी बांह के गरम कपड़ों में लिपटे दिखते हैं। यही स्थितियां घूमने आ रहे सैलानियों के हैं। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के 29-30 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। फिलहाल जैसलमेर का मौसम साफ है। दिन में आकाश पूरा नीला नजर आ रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में दिन में और प्रखर हुई धूप, रात में कायम

ट्रेंडिंग वीडियो