पर्यटन व्यवसायियों की चिंता: जल संकट से बढ़ेगी परेशानी
पर्यटन व्यवसायी विनय व्यास बताते हैं कि मरु महोत्सव जैसलमेर के पर्यटन को नई ऊंचाई देता है, लेकिन यदि पानी की समस्या बनी रही तो पर्यटन पर असर पड़ेगा। पर्यटन व्यवसायी आनंदसिंह चिंता जताते हैं कि हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जल संकट बना रहता है। यदि समय रहते पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो परेशानियां बनता तय है।समाधान के लिए क्या जरूरी?
-जलदाय विभाग को टैंकरों के जरिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करने की जरूरत।-विद्युत व्यवधान को दूर कर मोहनगढ़ हेडवक्र्स से अधिकतम आपूर्ति करने की दरकार।
पानी की मांग तो बढ़ेगी
जैसलमेर शहर की मांग 16 एमएलडी है, उसकी तुलना में 12 से 12.5 एमएलडी तक ही पानी मिल रहा है। विद्युत व्यवधान के कारण पानी की आवक कम हो रही है। मरु महोत्सव में सैलानियों के आगमन से पानी की मांग निश्चित रूप से और बढ़ेगी।- देवीलाल भील, सहायक अभियंता, जन स्वा. अभि. विभाग, जैसलमेर