scriptतनोट गांव में एक माह से जलापूर्ति बंद, पानी की किल्लत | Water supply stopped for one month in Tanot, there is water shortage | Patrika News
जैसलमेर

तनोट गांव में एक माह से जलापूर्ति बंद, पानी की किल्लत

सीमावर्ती तनोट गांव में एक माह से जलापूर्ति बंद होने के कारण आमजन परेशान और पशुधन व्याकुल है।

जैसलमेरApr 11, 2025 / 08:16 pm

Deepak Vyas

jsm
सीमावर्ती तनोट गांव में एक माह से जलापूर्ति बंद होने के कारण आमजन परेशान और पशुधन व्याकुल है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गांव में बनी जीएलआर लाइनों का पानी सूखने के कारण गर्मी की शुरुआत में ही पेयजल की अपर्याप्तता ने आम जीवन को प्रभावित कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को कई बार इस समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन सुधार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पानी की टूटी लाइनों से न केवल बहता पानी बर्बाद हो रहा है, बल्कि पीने योग्य जल की कमी के कारण लोग महंगे टेंकर पानी पर निर्भर हो गए हैं। पानी का यह संकट गांव के निवासियों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे उन्हें बार-बार ठोकरें खाने की चिंता है। साथ ही, तनोट गांव में जब-कभार थोड़े पानी की बूंदे उपलब्ध होती हैं, तो वह भी ग्रामीण महिलाएं जीएलआर के ऊपरी हिस्से से लेकर भरने के लिए मजबूर होती हैं, जिससे हादसे का भी खतरा मंडरा रहा है। रामगढ़ और नजदीकी ढाणियों में भी इसी प्रकार के संकट ने आम जन को परेशान कर दिया है।

Hindi News / Jaisalmer / तनोट गांव में एक माह से जलापूर्ति बंद, पानी की किल्लत

ट्रेंडिंग वीडियो