चार मंजिला होगा पार्किंग स्थल
जानकारी के अनुसार प्रताप मैदान में 2 अंडर ग्राउंड, 1 बेसमेंट और 1 उसके ऊपर फ्लोर होंगे। सभी में वाहनों को तरतीब से खड़ा करवाए जाने की सुविधा होगी। यह मुख्यत: चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए होगा। साथ ही एक ब्लॉक के चुङ्क्षनदा हिस्से में दुपहिया वाहन भी खड़े किए जा सकेंगे। इस पार्किंग स्थल में करीब 300 वाहनों को खड़ा किए जाने की सुविधा मिल सकेगी। यह कार्य एक वर्ष की अवधि में पूरा किया जाना है।
पार्किंग के लिए चुकाना होगा शुल्क
महाराणा प्रताप मैदान में करीब 16 करोड़ की लागत वाले इस बहुमंजिला पार्किंग स्थल के बनकर तैयार होने के बाद नगरपरिषद इसके संचालन का ठेका करेगी। ठेकेदार निर्धारित शुल्क लेने के बाद वहां वाहन खड़े करवाएंगे। इस तरह से परिषद की स्थाई आय का भी एक स्रोत बन सकेगा।
वाहनों के दबाव से मिलेगी मुक्ति
वर्तमान में जैसलमेर के हनुमान चौराहा और उसके आसपास सडक़ों पर हर समय चार पहिया वाहन खड़े नजर आते हैं। इससे यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में बड़ी दिक्कतें पेश आती हैं। स्थानीय बाशिंदों के साथ देशी-विदेशी सैलानियों को आवाजाही में परेशानी आती है। वाहनों का दबाव बेहिसाब बढ़ जाने के चलते अन्य वाहनों व पैदल आवाजाही में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। माना जा रहा है कि प्रताप मैदान में पार्किंग स्थल बन कर तैयार हो जाने से स्थितियों में काफी हद तक बदलाव आ जाएगा। फैक्ट फाइल –
- 15.90 करोड़ की लागत से बनेगा पार्किंग स्थल
- 01 वर्ष की अवधि में पूरा होगा काम
- 300 करीब वाहनों के पार्किंग की मिलेगी सुविधा
नई पार्किंग से मिलेगी बड़ी राहत
महाराणा प्रताप मैदान में पार्किंग स्थल के निर्माण से वाहन चालकों के साथ सैलानियों को बहुत राहत मिल सकेगी। लोग यहां पर अपना वाहन खड़ा कर आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर सकेंगे।
- लजपालसिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर