दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गांव के बाहर पुलिया पर खून से लथपथ सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती छानबीन में वारदात के पीछे प्रबंध समिति चुनाव का विवाद पता चला है। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
क्या था विवाद?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोगों ने बताया कि सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल स्कूल और भीमराव जूनियर इंटर कॉलेज का संचालन विद्याराम करते थे। इनकी पत्नी प्रेमा देवी प्रबंधक हैं। 2019 में स्कूलों में अनियमितताएं मिलने पर रामखिलावन को हटा दिया गया था। इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। प्रेमा ने बताया कि उनके पति की हत्या इसी चुनाव को लेकर की गई है। एसपी बोले-जल्द पकड़े जाएंगे दोषी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को आश्वस्त किया कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे चिन्हित करके शीघ्र पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों ने शव को मुश्किल से उठने दिया
आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का विरोध किया व एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ. राम सिंह एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार ने ग्राम वासियों से सहयोग मांग दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।