वीडियो वायरल होते ही हुआ निलंबन
बता दें, वीडियो के वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक (SP) ज्ञानचंद यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल हनुमानाराम को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, इस पूरे मामले की जांच सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) कांबले शरण गोपीनाथ को सौंपी गई है। इस मामले को लेकर सांचौर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल हनुमानाराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सांचौर पुलिस का आधिकारिक बयान
वहीं, इस मामले को लेकर सांचौर पुलिस ने कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लिया जाकर अपचारी कर्मचारी श्री हनुमानाराम कानि. 1154 पुलिस थाना सरवाना को तत्काल निलंबित किया जाकर प्राथमिक जांच कांबले शरण गोपीनाथ IPS सहायक पुलिस अधीक्षक सांचोर द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल के इस वीडियो की सत्यता, इसमें शामिल महिला की पहचान और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।