scriptTrain News: रेलवे की स्पेशल ट्रेन सेवाओं में बड़ा खेला, यात्रियों को लग रहा फटका, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत | Train News: Big scam in railway's special train services, passengers are getting cheated, shocking reality comes to the fore | Patrika News
जालोर

Train News: रेलवे की स्पेशल ट्रेन सेवाओं में बड़ा खेला, यात्रियों को लग रहा फटका, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

Train News: रेगुलर रेल सेवाओं की तुलना में स्पेशल ट्रेन सेवाओं में कैटेगरी वाइज टिकट के दाम ज्यादा चुकाने पड़ रहे है।

जालोरApr 05, 2025 / 02:53 pm

Santosh Trivedi

indian railways
Train News: त्योहारी सीजन के साथ आगामी ग्रीष्मावकाश को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से एक के बाद एक कुल छह स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन की घोषणा की है। जिससे प्रवासियों को राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दूसरा अहम पक्ष यह भी है कि रेगुलर रेल सेवाओं की तुलना में कैटेगरी वाइज 200 से 500 रुपए प्रति टिकट तक अधिक चुकता करना होगा। जो आमजन की जेब पर अतिरक्त बोझ साबित होगा।

संबंधित खबरें

राहत के नाम पर रेलवे की ओर से इन रेल सेवाओं के मार्फत भारी भरकम राजस्व को अर्जित किया जाएगा। बता दें दक्षिण भारत से घोषित की गई लंबी दूरी की ट्रेनें लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी है। अधिक किराया होने के बावजूद लोगों ने इन टे्रनों में अतिरिक्त किराया का भुगतान किया है।

पत्रिका ने टटोला तो ये हकीकत आई सामने

समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से चल रही स्पेशल रेल सेवा की रेगुलर रेल सेवा के किराए से तुलना की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। स्पेशल रेल सेवा में किराया इन रेगुलर रेल सेवा से कई अधिक है।

8 अप्रेल की जोधपुर-जयपुर के बीच चल रही रेल सेवाएं

train news

रणथंभौर एक्सप्रेस (12466)

स्लीपर- 250 रुपए

थर्ड एसी-635 रुपए

रानीखेत एक्सप्रेस (15013)

स्लीपर-245 रुपए

थर्ड एसी-660 रुपए

सैकंड एसी-935 रुपए
फर्स्ट एसी-1555 रुपए

मरुधर एक्सप्रेस (14864)

स्लीपर-215 रुपए

थर्ड एसी-575 रुपए

सैकंड एसी-815 रुपए

जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22978)

स्लीपर-145 रुपए

थर्ड एसी -620 रुपए

सैकंड एसी-820 रुपए

फर्स्ट एसी-1425 रुपए

स्पेशल सेवा के नाम पर इस तरह की अधिक वसूली

indian railways
जालोर होकर वर्तमान में राजकोट-लालकुआ (05046) ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन है। इस ट्रेन के किराए की जोधपुर से जयपुर के बीच के सफर के किराए की तुलना की तो बड़ा अंतर सामने आया।

राजकोट-लालकुआ स्पेशल (05046)

स्लीपर-385 रुपए

थर्ड एसी-1050 रुपए

सैकंड एसी-1440 रुपए

फर्स्ट एसी-1735 रुपए

साबरमती से जालोर के बीच रेगुलर सेवा का किराया

साबरमती-जोधपुर (20486)

स्लीपर-245 रुपए

थर्ड एसी-620 रुपए
सैकंड एसी-860 रुपए

बाड़मेर एक्सप्रेस (14805)

थर्ड एसी-585 रुपए

सैकंड एसी-830 रुपए

फर्स्ट एसी-1375 रुपए

साबरमती से जालोर के बीच स्पेशल सेवा में किराया ज्यादा

train travel

ईरोड -बाड़मेर स्पेशल सेवा (06097)

स्लीपर-415 रुपए
थर्ड एसी-1100 रुपए

बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल (09035)

स्लीपर-510 रुपए

थर्ड एसी-860 रुपए

यह भी पढ़ें

गांधीनगर-जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

प्रयास रहेगा ट्रेनें नियमित हो जाए

महाराष्ट्र, गुजरात समेत दक्षिण भारत में चैन्नई, बैंगलुरु में हमारे यहां के प्रवासी बंधु अधिक है। प्रारंभिक स्तर पर डिमांड पर स्पेशल रेल सेवा शुरु की गई है, जिससे फिलहाल राहत मिलेगी। मैं व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास कर रहा हूं, कि चैन्नई समेत दक्षिण भारत के लिए जो भी स्पेशल रेल सेवा के रूप में शुरु हुई है वे नियमित हो जाए।
  • लुंबाराम चौधरी, सांसद, जालोर-सिरोही

Hindi News / Jalore / Train News: रेलवे की स्पेशल ट्रेन सेवाओं में बड़ा खेला, यात्रियों को लग रहा फटका, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो