scriptफ्री फायर गेम में हुई दोस्ती, नाबालिग के प्यार में पड़ी महिला, लड़के से शादी की इच्छा जताकर कर बैठी ये कांड | Girl arrested for raping a minor after befriending him in Free Fire | Patrika News
जांजगीर चंपा

फ्री फायर गेम में हुई दोस्ती, नाबालिग के प्यार में पड़ी महिला, लड़के से शादी की इच्छा जताकर कर बैठी ये कांड

Crime News: अभी तक लड़का लड़की को भगाकर ले जाता रहा है, लेकिन इस केस में युवती ने नाबालिग बालक को भगाया और उसके साथ अनाचार किया।

जांजगीर चंपाJul 12, 2025 / 12:30 pm

Khyati Parihar

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

CG Crime News: अभी तक लड़का लड़की को भगाकर ले जाता रहा है, लेकिन इस केस में युवती ने नाबालिग बालक को भगाया और उसके साथ अनाचार किया। पुलिस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जांच के बाद पुलिस को जब पता चला तो चौकाने वाली बात सामने आई। नाबालिग लड़के को कोई और नहीं बल्कि एक 25 साल की युवती भगाकर ले गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती नाबालिग लड़के से प्यार करती थी और उसे बहला फुसलाकर जगदलपुर की ओर ले गई थी। नाबालिग लड़के के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सायबर तकनीक के आधार पर पता लगाई और जगदलपुर की ओर रवाना हुई। सायबर तकनीक के आधार पर एक युवती के कब्जे से अपहृत बालक को बरामद किया गया। युवती ने बताई की नाबालिग बालक को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ अनाचार करना का जुर्म स्वीकार की।

इस तरह हुई दोस्ती

सीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि फ्री फायर गेम से दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिए। दोनों के बीच इंस्टाग्राम और फोन पर बातचीत होने लगी। जून में युवती जांजगीर पहुंची और परिजनों के सामने शादी की इच्छा जताई। जिसे परिजन इंकार कर दिए। इसके बाद नाबालिग बालक 50 हजार रुपए लेकर घर से बिना बताए निकल गया।

कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान

इस केस में बालिग लड़की जिसकी उम्र 25 साल है। उसके द्वारा नाबालिग लकड़े को भगाया। इसके बाद लड़के ने अपने ऊपर अनाचार का बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दिया है। इसलिए पास्को एक्ट की धारा 6 लड़की पर लगाई गई है।

Hindi News / Janjgir Champa / फ्री फायर गेम में हुई दोस्ती, नाबालिग के प्यार में पड़ी महिला, लड़के से शादी की इच्छा जताकर कर बैठी ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो