scriptअब ‘बॉडी वॉर्न कैमरों’ से लैस होंगे पुलिस वाले, इस तरह सब कुछ होगा रिकॉर्ड, जा‍नें… क्या है इसकी विशेषता | Now policemen will be equipped with 'body worn cameras' | Patrika News
जशपुर नगर

अब ‘बॉडी वॉर्न कैमरों’ से लैस होंगे पुलिस वाले, इस तरह सब कुछ होगा रिकॉर्ड, जा‍नें… क्या है इसकी विशेषता

CG News: पिछले दिनो कुछ पुलिस कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के बाद जशपुर पुलिस के द्वारा फैसला लिया गया कि अब वाहन चेकिंग के दौरान समस्त गतिविधियों कोकैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा…

जशपुर नगरMay 09, 2025 / 09:35 am

Khyati Parihar

अब ‘बॉडी वॉर्न कैमरों’ से लैस होंगे पुलिस वाले, इस तरह सब कुछ होगा रिकॉर्ड, जा‍नें… क्या है इसकी विशेषता
CG News: पिछले दिनो कुछ पुलिस कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के बाद जशपुर पुलिस के द्वारा फैसला लिया गया कि अब वाहन चेकिंग के दौरान समस्त गतिविधियों कोकैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा, इसके लिए जशपुर ट्रैफिक पुलिस बॉडी वार्न कैमरा पहनेगी। वाहन चेकिंग के दौरान पारदर्शिता लाने एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने यातायात पुलिस जशपुर को निर्देश दिया है कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवानों को बॉडी वार्न कैमरा लगाना आवश्यक है, जिससे कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व आम जनता के मध्य पारदर्शिता लाई जा सके।
यह भी पढ़ें

देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, काली कमाई से दिल्ली-लखनऊ में खरीदे 26 फ्लैट… ऐसे हुआ खुलासा

कार्रवाई के मामले का रिकार्ड होगा फुटेज

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, प्राय: देखने में आता है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व आम जनता के मध्य विवाद की स्थिति निर्मित होने पर, मामले की वस्तुस्थिति की स्पष्टता के संबंध में संशय की स्थिति बनी रहती है। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बॉडी वार्न कैमरा लगाए रहने पर, हर गतिविधि कैमरा में रिकॉर्ड होती रहेगी, जिससे वाहन चेकिंग की कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी, व आवश्यकता पड़ने पर कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज को देखकर मामले की वस्तुस्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पारदर्शिता लाने ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा लगाने निर्देशित किया गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / अब ‘बॉडी वॉर्न कैमरों’ से लैस होंगे पुलिस वाले, इस तरह सब कुछ होगा रिकॉर्ड, जा‍नें… क्या है इसकी विशेषता

ट्रेंडिंग वीडियो