घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा काफी दर्दनाक और लोगों को विचलित करने वाला था। इस हादसे के कारण दो परिवारों में मातम पसर गया। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।
CG Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह
जशपुर रोड हड्डी गोदाम के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक-एक युवती की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरी युवती पत्थलगांव के हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में मौत से लड़ रही है।
पुलिस या परिवहन विभाग बड़े भारी वाहनों के आवश्यक दस्तावेज या फिर चालकों के लायसेंस की जांच के लिए कभी भी कैंप नहीं लगाती, जिसका फायदा नौसिखिया वाहन चालक उठाते हैं, और उनका खामियाजा बेगुनाह परिवार को भुगतना पड़ता है। आज भी तेज रफ़्तार से दो परिवार के दो युवक युवती की मौत हो गई।