Jaunpur Crime:
जौनपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौराहे स्थित झील के पास शुक्रवार को सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ था। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे घटनाक्रम की पोल परत दर परत खुलती गई। मृतका की पहचान वाराणसी की रहने वाली अनन्या साहनी के रूप में हुई। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और सर्विसलांस की सहायता से कैमरे के फुटेज को देखना शुरू किया तो एक युवक दिखाई पड़ा जो ई रिक्शा पर सूट के सड़क कर जा रहा था। इसके बाद झील के एक गड्ढे में सूटकेस को फेंक दिया।
काफी प्रयास के बाद महिला की हुई पहचान
एसपी सिटी ने बताया कि 28 फरवरी को झील के पास एक गड्ढे से सूटकेस में एक युवती का शव बरामद हुआ था। इसमें नगर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू किया तो इसमें सबसे पहली समस्या यह थी कि महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी। काफी प्रयास के बाद SHO और उनकी टीम ने लड़की की पहचान करने में सफलता प्राप्त की।
प्रेम प्रसंग के चलते टूट गई थी शादी
एसपी सिटी ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर नगर कोतवाली पुलिस ने और अन्य टीम ने मिलकर घटना का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि 2019 से युवक और युवती का संबंध था। इस बीच उसकी शादी भी हुई थी। लेकिन इसी संबंध के चलते शादी टूट गई। 24 तारीख को आरोपी युवक महिला जहां रहती थी वहां आया पूरी रात वहीं पर रहा इसके बाद 25 फरवरी को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसमें घर में रखा लोहे के पलटा से लड़की को मारा जिससे वह बेहोश हो गई। इनको डर लगा कि इसमें कहीं हम फंस न जाय। इसलिए इन्होंने लड़की की बॉडी को एक ट्रॉली बैग में रखा। फिर कमला हॉस्पिटल के सामने एक गड्ढे में फेंक दिया। किराए के मकान में रहती थी लड़की
लड़की मछली पड़ाव के पास एक किराए के मकान में रहती थी। लड़की से इनका काफी मधुर संबंध था। इन दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी लेकिन लड़के के घर वालों को यह बात मंजूर रही थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए हमने सीसीटीवी कैमरा सर्विस लांस और अन्य तंत्र का सहारा लिया इसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ।