मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी एक बस वाराणसी से अयोध्या धाम जा रही थी। जैसे ही वह बस रात के दो बजे बक्शा थानाक्षेत्र के वाराणसी सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जा गांव के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बख्शा प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। वहां से उन्होंने सभी लोगों को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि करीब 24 सीटर वाली मिनी बस से श्रद्धालु वाराणसी से अयोध्या धाम दर्शन को जा रहे थे। घटनास्थल के पास बस का चालक पहुंचा ही था, तभी सामने से जा रही ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जा टकराई।
माैके पर मची चीख-पुकार
टक्कर इतना भीषण था कि करीब चालक तर्कशील सिंह (37) बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में जब तक पुलिस पहुच घायलों को बस से नीचे उतारती चालक तर्कशील व बस में सवार हृदयाल (70) चंद निवासी हरजिलका, फिरोजपुर (पंजाब) की मौत हो चुकी थी।