scriptकांस्टेबल बनने के लिए ट्रेनिंग करने आए नौजवान की हार्टअटैक से मौत | Patrika News
झालावाड़

कांस्टेबल बनने के लिए ट्रेनिंग करने आए नौजवान की हार्टअटैक से मौत

जितेंद्र सिंह चार दिन पहले 16 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए झालरापाटन आया था। 17 फरवरी को उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी।

झालावाड़Feb 19, 2025 / 10:49 am

jagdish paraliya

जितेंद्र सिंह चार दिन पहले 16 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए झालरापाटन आया था। 17 फरवरी को उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह नाश्ता करने के बाद उसे सीने में तेज दर्द होने की शिकायत हुई। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल प्रशासन ने तत्काल उसे एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालरापाटन में मंगलवार सुबह एक प्रशिक्षु नव आरक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। चित्तौड़गढ़ जिले के गांव बडोली माधोपुर निवासी 28 वर्षीय नव आरक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत की सीने में दर्द के बाद मृत्यु हो गई।
प्रारंभिक तौर पर इसे हार्ट अटैक माना जा रहा है। जितेंद्र सिंह चार दिन पहले 16 फरवरी को ट्रेनिंग के लिए झालरापाटन आया था। 17 फरवरी को उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह नाश्ता करने के बाद उसे सीने में तेज दर्द होने की शिकायत हुई। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल प्रशासन ने तत्काल उसे एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में ले जाकर भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा अस्पताल पहुंचे। और मामले की जांच में जुट गए। सीनियर फिजिशियन डॉ रघुनंदन मीणा ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई है। हालांकि मृत्यु के कारणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है। उनके यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / कांस्टेबल बनने के लिए ट्रेनिंग करने आए नौजवान की हार्टअटैक से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो