scriptविवाहिता को भगा ले गया प्रेमी, गुस्साए परिवार वालों ने 8 दिन तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित | Angry Father Brutally Beaten Married Daughter's Lover After Hostage For 8 Days Viral Video On Social Media Stir In Police Outpost In-Charge Suspended | Patrika News
झालावाड़

विवाहिता को भगा ले गया प्रेमी, गुस्साए परिवार वालों ने 8 दिन तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित

Kota Crime News: प्रेमी को बंधक बनाकर पेड़ से लटका कर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

झालावाड़Feb 21, 2025 / 10:24 am

Akshita Deora

Angry Father Brutally Beaten Daughter’s Lover: रामगंजमंडी के खैराबाद कस्बे की हीरियाखेड़ी बस्ती में विवाहिता को भगाने के मामले में एक युवक को बंधक बनाकर पेड़ से लटका कर बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने इस मामले में लापरवाही बरतने और फरियादी से अभद्रता करने के आरोप में खैराबाद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रेवती रमण को निलंबित कर दिया।

संबंधित खबरें

लापरवाही पर कार्रवाई

उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि विवाहिता को भगाने के मामले में परिजनों ने युवक को बंधक बना कर पेड़ से बांधकर पीटा। मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में पुलिस थाने में सौंपा गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई में कोताही बरती।
यह भी पढ़ें

दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए दबंग, ढूंढने में लगी पूरी पुलिस टीम, देर रात SP-SDM की मौजूदगी में हुई शादी

19 जनवरी को विवाहिता के लापता होने के बाद उसके पिता ने प्रकरण दर्ज करवाया था। विवाहिता को 12 फरवरी को बरामद किया गया, जहां उसने बताया कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था।

परिजनों ने किया हमला

विवाहिता के लापता होने के बाद समाज की पंचायत बुलाई गई, जिसमें विवाहिता के पिता और परिजन शामिल हुए। 18 फरवरी को पंचायत में युवक को बस्ती में घूमते हुए देखा गया, जिससे विवाहिता के पिता और परिजन गुस्से में आ गए।
उन्होंने युवक को बंधक बना कर पेड़ से लटका दिया और बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पथराव, आधा दर्जन घायल

पंचायत में समझौता न होने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद पथराव हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचित किया, और खैराबाद चौकी प्रभारी रेवती रमण मौके पर पहुंचे। एक पक्ष ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी और मारपीट का वीडियो भी सौंपा, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें

Murder News: शादी समारोह में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या, मातम में बदली शादी की खुशियां

फरार आरोपी और मामले की जांच जारी

पुलिस ने देवतराम निवासी दतिया की रिपोर्ट पर सलवार सिंह और उसके दो पुत्रों सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के पट्टे से मारपीट!

वायरल वीडियो में आरोपी युवक को पुलिस थाने में इस्तेमाल होने वाले पट्टे से मारते हुए देखा गया। यह सवाल उठता है कि यह पट्टा आरोपी के पास कैसे पहुंचा, और पुलिस की कार्रवाई पर संदेह पैदा करता है।

ये था मामला


झालावाड़ जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के हिरियाखेड़ी गांव में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ भागे युवक को पकड़कर घर में बंधक बना लिया। आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पिछले 8 दिनों से युवक को रोजाना उल्टा लटकाकर पीट रहा था। लेकिन इस बीच ही मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंग्वासा गांव निवासी सिंग्शुभाष अपने भाई-भाभी से मिलने हिरियाखेडी आया। उसने देखा कि पड़ोसी सिलवार सिंह के घर में एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसकी रोजाना बेरहमी से पिटाई की जा रही है। सिंग्शुभाष ने सिलवार सिंह को मारपीट से रोका और युवक का फैसला उसके समाज की पंचायत में करवाने की सलाह दी।
जब सिलवार सिंह नहीं माने तो सिग्ंशुभाष ने पिटाई का वीडियो बनाकर खैराबाद पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मंगलवार शाम मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ा लिया। लेकिन पुलिस के जाने के बाद नाराज सिलवार सिंह और उनके रिश्तेदारों ने सिंग्शुभाष पर पथराव कर दिया। उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Hindi News / Jhalawar / विवाहिता को भगा ले गया प्रेमी, गुस्साए परिवार वालों ने 8 दिन तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो