सेक्शन किए निर्धारित-
कक्षा एक से 5 तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित होंगे। साथ ही वर्तमान में जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा एक से 10 तक अंग्रेजी माध्यम संचालित है, जबकि कक्षा 11 पहली बार संचालित की जानी है, उन विद्यालयों में संकाय स्वीकृति उपरांत प्रवेश प्रक्रिया के लिए बाद में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 6,7,8,10 तथा कक्षा 12 में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश के उपरांत शेष रही सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
अगली कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश-
इसके अलावा जिन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है, वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक बारगी उत्तीर्ण मानते हुए उन्हें आगामी कक्षा में क्रमोन्नत मानते हुए शेष सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। परिणाम जारी होने के उपरांत वास्तविक रिक्त सीटों के क्रम में प्रवेश कार्य किया जाएगा। - प्री प्राइमरी में नर्सरी से होंगे एडमिशन-
हर बार की तरह इस बार भी स्कूल की प्रथम क्लास में सभी सीट पर एडमिशन होंगे, जबकि शेष क्लासेज में रिक्त सीटों पर ही एडमिशन होगा। प्री प्राइमरी स्कूल में नर्सरी से ही एडमिशन शुरू होंगे जो स्कूल पहली क्लास से शुरू हैं, वहां पहली क्लास की सभी सीटों पर एडमिशन होगा। एडमिशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। वहीं क्यूआर कोड से भी आवेदन हो सकेगा। लॉटरी भी ऑनलाइन ही निकाली जाएगी। नवक्रमोन्नत स्कूलों की नई क्लास में भी पीछे की क्लास के स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के बाद ही रिक्त सीट पर नए एडमिशन दिए जाएंगे।
आवेदन करें अभिभावक-
महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावक 7 मई से आवेदन शुरू हो चुके है।महात्मा गांधी स्कूल झालरापाटन में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ब्यूटी एंड वेलनेस का भी संचालन कक्षा से किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
नंदिनी प्रभा सोनी, प्रधानाचार्य,महात्मागांधी राजकीय विद्यालय, झालरापाटन।
स्कैन कर सकते-
जिनका परिणाम नहीं आया है उन्हे भी अगली कक्षा में क्रमोन्नत करते हुए सीट बतानी है। प्रवेश के लिए नोटिस बोर्ड पर क्यूआर कोड चस्पा कर दिया है। उसे स्कैन करके भी अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन कर सकते हैं।
रवि वरिष्ठ, प्रधानाचार्य, महात्मागांधी स्कूल, झालावाड़।