यह है खरीद का विवरण
सहकारी समिति खरीद तिथि मूल्य
रूडलाव 8 मार्च 8,28,861
नाहरघट्टा 8 मार्च 8,70,165
किटिया 7 मार्च 8,28,861
जूनाखेड़ा 15 मार्च 8,56,488
भैंसानी 11 मार्च 8,70,165
जनता कनवाड़ा 7 मार्च 8,28,861
जावर 3 अप्रेल 8,56,488
सरेड़ी 3 अप्रेल 8,71,849
चंदीपुर 3 अप्रेल 8, 56,488
कोलूखेड़ी 3 अप्रेल 8,56,488
बड़ा सवाल
जब सभी ट्रैक्टर एक ही मॉडल और कंपनी के हैं। ये सभी एक ही समयावधि में खरीदे गए हैं तो कीमतों में इतना अंतर क्यों। कहीं न कहीं यह सहकारी बैंक और संबंधित समितियों के स्तर पर मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
उद्देश्य से भटक गई योजना
राज्य सरकार की योजना थी कि किसानों को सस्ते किराए पर ट्रैक्टर, थ्रेशर, बीज ड्रिल, रोटोवेटर आदि उपकरण दिए जाएं ताकि वे खेती के आधुनिक साधनों का लाभ उठा सकें। लेकिन जब उपकरणों की खरीद में ही भ्रष्टाचार हो तो इसका लाभ जमीनी स्तर तक कैसे पहुंचेगाघ्