scriptचांदी अब लखटकिया और सोना भी हो गया 90 हजारी | सोना- चांदी के भाव ने तोड़े सारे रेकॉर्ड | Patrika News
झालावाड़

चांदी अब लखटकिया और सोना भी हो गया 90 हजारी

सोना- चांदी के भाव ने तोड़े सारे रेकॉर्ड

झालावाड़Mar 25, 2025 / 11:15 am

harisingh gurjar

सोना- चांदी के भाव ने तोड़े सारे रेकॉर्ड

झालावाड़.पिछले महीनों से लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। चांदी का भाव एक लाख रुपए से पार और सोना 90 हजार रुपए से पार निकल गया। इससे सर्राफा बाजार में भारी हलचल देखी गई। रविवार को चांदी 98 हजार 700 रुपए प्रति किलोग्राम और सोना 90 हजार 200 रुपए प्रति तोला भाव दर्ज किया गया। वैश्विक संकट और अमरीकी रुख के चलते विश्व की अर्थव्यवस्था में भारी हलचल बनी हुई है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का क्रम नए साल की शुरुआत के साथ ही हुआ, जो अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों में बढ़ रहे सोने-चांदी की दरों ने लगातार पुराने रेकॉर्ड तोड़े। पहली बार सोने के भाव 90 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। इसी तरह चांदी के भाव भी पहली बार 18 मार्च को एक लाख 900 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

दो माह में रही सर्वाधिक तेजी-

लगातार बढ़ती सोने-चांदी की कीमतों ने फरवरी-मार्च में भारी तेजी दिखाई। फरवरी की तुलना में मार्च में चल रहे भाव की बात करें तो सोने ने दो से तीन हजार रुपए प्रति तोला और चांदी ने करीब 5 हजार रुपए प्रति किलो का रिटर्न दिया। पिछले माह की 18 तारीख को सोना 88 हजार रुपए तोला और चांदी 96 हजार 400 रुपए किलो थी।
पिछले दिनों में इस तरह रही दरें

दिनांक सोना स्टैंडर्ड चांदी टंच

1 मार्च 87100 95500

5 मार्च 87600 9600

10 मार्च 8800 97000

15 मार्च 88500 97500
20 मार्च 89500 99600

22 मार्च 89600 98700

वैश्विक संट का असर-

वैश्विक संकट और अमरीकी रुख के चलते विश्व की अर्थव्यवस्था में भारी हलचल बनी हुई है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। शेयर मार्केट की वजह से जीडीपी आदि में बदलाव होने से सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव आ रहा है। अभी इसमें ओर भी बदलाव होंगे।

आराध्य सोनी, सर्राफा व्यापारी।

Hindi News / Jhalawar / चांदी अब लखटकिया और सोना भी हो गया 90 हजारी

ट्रेंडिंग वीडियो