झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती का कन्हैयालाल की स्थिति अभी अच्छी है। मरीज रिकवर हो रहा है। सर्जरी विभाग के डॉ. सीएम व्यास ने बताया कि मरीज हेल्दी है, लेकिन तुरंत लेकर आते तो जीभ जोड़ी जा सकती थी, अब वह जोड़ने की स्थिति में नहीं है। रिकवर होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी, उसे समय पता चलेगा कि मरीज बोल पाएगा या नहीं लेकिन अभी मरीज की स्थिति सही है।
गौरतलब है कि बकानी के ज्योति नगर नगर निवासी कन्हैयालाल पुत्र धनराज सेन व उसकी पत्नी रवीना के बीच गुरुवार रात विवाद हुआ। इस पर रवीना ने दांतों से कन्हैयालाल की जीभ काट दी। पीडि़त कन्हैयालाल का अभी एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में इलाज चल रहा है। कन्हैयालाल की शादी डेढ़ माह पहले ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी।