यह था मामला
पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2024 को बाकरा रोड स्थित वार्ड 18 में आधी रात को लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान बदमाशों ने मकान का गेट तोड़ दिया, युवक के साथ मारपीट की और महिलाओं से बदतमीजी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले में पीड़ित नसीम के अनुसार, उसके बेटे हाशम का पिकअप ड्राइवर के रूप में काम करने वाले अजय राजपूत से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने फोन पर गाली-गलौज की और देर रात करीब 10:30 बजे दो पिकअप में 20-30 लोग लाठी और सरियों के साथ उनके घर आ धमके। इनमें अजय राजपूत, पवन राजपूत, सोनू राजपूत, राजू राजपूत समेत अन्य लोग शामिल थे। बदमाशों ने गेट और दरवाजे तोड़कर हाशम पर हमला किया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मामले में पुलिस ने बाकरा रोड से अजय राजपूत, पवन राजपूत और सोहनलाल सिंह को गिरफ्तार किया।
इनका कहना है…
बाकरा रोड पर मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पवन के पिता की सदमे से मौत जैसा कोई मामला नहीं है। हरजिंदरसिंह, थानाधिकारी कोतवाली