scriptजानें झुंझुनूं में कब है कवि सम्मेलन, यहां देखें कवियों की पूरी लिस्ट | Know when is the kavi sammelan in Jhunjhunu, see the complete list of poets here | Patrika News
झुंझुनू

जानें झुंझुनूं में कब है कवि सम्मेलन, यहां देखें कवियों की पूरी लिस्ट

सम्मेलन में कवि सरदार प्रताप फोजदार आगरा, शंभु शिखर मधुबनी, बुद्धिप्रकाश दाधीच केकड़ी, गौरव चौहान इटावा, समीक्षा सिंह कासगंज व मणिका दुबे जबलपुर काव्य पाठ करेंगे।

झुंझुनूMar 28, 2025 / 10:12 pm

Rajesh

jhunjhunu news

jhunjhunu news

नव संवत्सर 2082 के आगमन के अवसर पर 16वां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन शनिवार 29 मार्च को रात आठ बजे से झुंझुनूं शहर के इंदिरा नगर के केशव स्कूल के खेल मैदान में शुरू होगा। नववर्ष समारोह समिति के सचिव राजकुमार मोरवाल ने बताया कि चैत्र शुक्ला प्रतिपदा विक्रम सम्वत 2082 की पूर्व संध्या पर राणी सती मंदिर झुंझुनूं के सौजन्य से होने वाले कवि सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मेलन में कवि सरदार प्रताप फोजदार आगरा, शंभु शिखर मधुबनी, बुद्धिप्रकाश दाधीच केकड़ी, गौरव चौहान इटावा, समीक्षा सिंह कासगंज व मणिका दुबे जबलपुर काव्य पाठ करेंगे।

बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी

सीए मनीष अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में रानी सती मंदिर के ट्रस्टी देवेन्द्र झुनझुनवाला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी अतिथि रहेंगे। अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बड़ाऊ ने बताया कि महिला व पुरूषों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Jhunjhunu / जानें झुंझुनूं में कब है कवि सम्मेलन, यहां देखें कवियों की पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो