scriptJhunjhunu Crime News : सुसराल में आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाया परेशान करने का आरोप, जांच शुरू | Jhunjhunu Crime News Wife Young Man Upset Took a Big Step made a Video before Committing Suicide Police investigation Started | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu Crime News : सुसराल में आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाया परेशान करने का आरोप, जांच शुरू

Jhunjhunu Crime News : सुसराल में आत्महत्या करने वाले युवक का एक वीडियो सामने आया है।

झुंझुनूFeb 23, 2025 / 12:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jhunjhunu Crime News Wife Young Man Upset Took a Big Step made a Video before Committing Suicide Police investigation Started
Jhunjhunu Crime News : सुसराल में आत्महत्या करने वाले युवक का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपनी पत्नी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा। अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बता रहा है। यह वीडियो मृतक के ताऊ के बेटे मुबारिक ने शनिवार को जारी किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ससुराल में की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि टांई के शकील खान (40 वर्ष) ने शुक्रवार को अपने ससुराल बाकरा रोड पर इस्लाम नगर में आत्महत्या की थी। ताऊ के बेटे ने कोतवाली थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज कराया था। मुबारिक ने शनिवार को बताया कि शकील ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था। इसमें वह कह रहा है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग है। 20 दिन हो गए परेशान होते हुए। वह उसकी बात नहीं मान रही है। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। मेरी पत्नी दोषी है।

जांच की जा रही है

युवक का वीडियो सामने आया है, जांच की जा रही है। इस संबंध में मृतक के ताऊ के बेटे मुबारिक ने रिपोर्ट देकर मौत के कारणों की जांच की मांग की है।
नारायण सिंह, कोतवाली थानाधिकारी

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu Crime News : सुसराल में आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर लगाया परेशान करने का आरोप, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो