scriptशेखावाटी में होटल मालिक के साथ सरियों व पाइपों से मारपीट कर तोड़े हाथ-पैर, डेढ़ लाख की नकदी लेकर भाग गए | Jhunjhunu News: hotel owner was beaten with iron rods and pipes | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी में होटल मालिक के साथ सरियों व पाइपों से मारपीट कर तोड़े हाथ-पैर, डेढ़ लाख की नकदी लेकर भाग गए

नवलगढ़ उपखंड के पहाड़िला में एक होटल में तोड़फोड़ तथा होटल मालिक के साथ मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देने का मामला सामने आया है।

झुंझुनूFeb 22, 2025 / 08:49 pm

Santosh Trivedi

jhunjhunu crime
Jhunjhunu News: नवलगढ़ उपखंड के गोठड़ा थानांतर्गत पहाड़िला में शुक्रवार रात्रि को एक होटल में तोड़फोड़ तथा होटल मालिक के साथ सरियों व पाइपों से मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पहाड़िला स्थित होटल के मुनीम रवि सिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी इंद्रपुरा ने गोठड़ा पुलिस थाना में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार रात्रि 8.15 बजे होटल मालिक कैलाश सैनी बैठा हुआ था। तभी अचानक एक कैम्पर गाड़ी में सवार होकर राजेश सैनी चिराणिया, मोहित शेखावत, निवासिया चिराणा व करीब 8 अन्य लोग हाथों में जीआई पाइप, सरिये व लाठियां लेकर आए। उन्होंने कैलाश सैनी को बाहर बुलाकर लाठी, सरियों, पाइपों से मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही होटल के सामने खड़ी गाड़ी को कैम्पर से टक्कर मारकर व सरियों से तोडफ़ोड़ कर दी।
होटल के शीशे तोड़ दिए व अंदर भी तोड़फोड़ की। जाते समय कैलाश सैनी के गले से सोने की चेन व अंगूठी और होटल के गल्ले से 10 हजार रुपए तथा कैलाश सैनी के टीवीएस शोरूम का नकद कलेक्शन छीनकर ले गए। कैलाश सैनी के परिचित विक्रम सैनी, दीपक सैनी व पवन शर्मा उसे उदयपुरवाटी अस्पताल लेकर गए। जहां से कैलाश सैनी को जयपुर रैफर कर दिया गया।

बदमाश के हाथ में पिस्टल थी, पहले भी किया था झगड़ा

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग गोठड़ा थाना पहुंचे और थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें लिखा है कि 12-13 दिन पहले भी इसी होटल पर राहुल शेखावत उर्फ मोहित शेखावत, राजेश सैनी चिराणा सहित 8-10 लड़के होटल में खाना खाकर रुपए के लिए झगड़ा करके गए थे। शुक्रवार रात को भी बदमाश होटल पर आए और कैलाश को बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। राहुल शेखावत अपने हाथ में पिस्टल लेकर घुम रहा था।

डेढ़ लाख रुपए ले गए, 50 लाख रुपए का किया नुकसान

बदमाश अपने साथ कैलाश के टीवीएस शोरूम का कलेक्शन 1,46,533 रुपए तथा होटल का कलेक्शन 10 हजार रुपए भी ले गए। बदमाशों ने होटल में कीमती सामान, स्कॉर्पियो गाड़ी आदि में तोडफ़ोड़ कर करीब 50 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है।

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी में होटल मालिक के साथ सरियों व पाइपों से मारपीट कर तोड़े हाथ-पैर, डेढ़ लाख की नकदी लेकर भाग गए

ट्रेंडिंग वीडियो