शहद अन्य राज्यों में ले जाकर बेचा जाता है
झुंझुनूं जिले के पहाड़ी क्षेत्र में सरसों के खेतों के आस-पास शहद बनाने के डब्बे लगाए जाते हैं। यहां तैयार किया शहद अन्य शहरों में ले जाया जाता है। हमारे जिले से सरसों से उत्पादन शहद को कंपनियों के द्वारा लेबल लगाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है। सरसों के व्यवसाय से जुड़े मानसिंह कुड़ी पचलंगी ने बताता कि सरसों से जुड़े शहद सहित अन्य कुटीर उद्योग जिले में स्थापित हो तो किसानों को मोटा मुनाफा मिले व आमजन को सस्ती दर पर उत्पादन मिले।
बड़े स्तर पर हो सकता है कारोबार
सरसों से तेल व्यवसाय मुख्य है। सरकार ध्यान दे तो सरसों से तेल के साथ शहद का कारोबार भी बड़े पैमाने पर हो सकता है। खेती बाड़ी से जुड़े सेवानिवृत अध्यापक फूलचंद कुड़ी पचलंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ध्यान दे तो सरसों से तेल के साथ कई उत्पादन कर लोगों का रोजगार का जरिया बन सकता है।
एक्ससपर्ट व्यू –
झुंझुनूं जिले में सरसों का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। सरसों तेल के उत्पादन के साथ पशु आहार, शहद, आचार के मसाले सहित अन्य उत्पादन का मुख्य स्रोत है। इसके उपयोग के लिए स्थानीय स्तर पर कारखाने व संसाधन मिले तो किसानों को उत्पादन का अच्छा लाभ व आमजन को सस्ती दर पर उच्च क्वालिटी का उत्पादन मिले। -शीशराम जाखड़, उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) झुंझुनूं।