scriptजानें झुंझुनूं में कब, कितने बजे व कहां होगा ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह | Know when, at what time and where the talent award ceremony of Brahmin society will be held in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

जानें झुंझुनूं में कब, कितने बजे व कहां होगा ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

झुंझुनूं जिले के समस्त ब्राह्मण समाज संगठनों के संयोजन में 6 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे से शहर के गाडिया में मोदी मार्ग पर टाउन हॉल में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।

झुंझुनूJul 03, 2025 / 12:03 pm

Rajesh

jhunjhunu news

सम्मान समारोह की जानकारी देते पदा​धिकारी।

विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के समस्त ब्राह्मण समाज संगठनों के संयोजन में 6 जुलाई को सुबह ग्यारह बजे से शहर के गाडिया में मोदी मार्ग पर टाउन हॉल में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इसको लेकर सभी ने एकजुटता दिखाई है। विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि समारोह के लिए 30 जून तक 306 प्रतिभाओं के आवेदन आ चुके हैं। दसवीं व 12 वी बोर्ड परीक्षा सीबीएससी या राजस्थान बोर्ड में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।

यह होंगे अति​थि

विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राजस्थान जोन एक के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा के अलावा पूर्व राजनईक दिल्ली राजीव शर्मा, पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, पंजाब तरणतारण के एसपी दीपक पारीक, सीनियर आरएएस जगदीश प्रसाद गौड़ व फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर शर्मा सोती रहेंगे।

यह मिलेगा सम्मान में

प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल, विप्र फाउंडेशन की टीशर्ट, कैप, बैज एव दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान रामगोपाल महमिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष अरविंद पारीक, खांडल विप्र संगठन के ज़िलाध्यक्ष विकास शर्मा लोटिया, दाधीच समाज समिति के ज़िलाध्यक्ष गौरव दाधीच, पारीक समाज सेवा समिति के ज़िलाध्यक्ष संजय पारीक, पुजारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, सप्तर्षि महा मंडल अध्यक्ष हरिकिशन शुक्ला, विप्र फाउंडेशन महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा शर्मा, ममता शर्मा, भावना शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमिला शर्मा, राजेंद्र जोशी, एडवोकेट सुशील जोशी , बीएमएस के रामगोपाल शर्मा ने भी संबोधित करते हुए अपने सुझाव दिए।

Hindi News / Jhunjhunu / जानें झुंझुनूं में कब, कितने बजे व कहां होगा ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो