थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब एक बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से फायरिंग के पांच खोल बरामद किए गए। ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अलग-अलग टीमें जांच में जुट गई हैं। अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
कूलर ने बचाई जान
ठेके पर सो रहे सेल्समैन सरनाम रावत की जान बाल-बाल बची। बदमाशों द्वारा चलाई गई पांच गोलियों में से तीन गोली ठेके के आगे लगे कूलर में जा लगी, जबकि दो गोली शटर और लोहे की ग्रिल में लगी।
पिस्टल से की गई फायरिंग
पुलिस का कहना है कि फायरिंग पिस्टल से की गई है। बदमाश पहले से ही पिस्टल लोड कर लाए थे और आते ही दनादन गोलियां चला दीं। मौके से पांच खोल बरामद किए गए हैं तथा पांच स्थानों पर गोली लगने के निशान मिले हैं।
मामला दर्ज
ठेकेदार संदीप कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फायरिंग करने और सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला दर्ज कराया है।