scriptRajasthan : बदमाशों ने शराब ठेके पर की पांच राउंड फायरिंग, कूलर से सेल्समैन की बच गई जान | miscreants fired five rounds at a liquor shop In Gudhagaurji | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan : बदमाशों ने शराब ठेके पर की पांच राउंड फायरिंग, कूलर से सेल्समैन की बच गई जान

गुढ़ागौड़जी कस्बे में चंवरा रोड स्थित शराब ठेके पर गुरुवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने महज तीन सेकंड में पांच राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी।

झुंझुनूJul 04, 2025 / 06:49 pm

Kamlesh Sharma

Firing

शराब ठेके पर फायरिंग: फोटो पत्रिका

झुंझुनूं। गुढ़ागौड़जी कस्बे में चंवरा रोड स्थित शराब ठेके पर गुरुवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने महज तीन सेकंड में पांच राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बदमाश बिना नंबर की बाइक पर चंवरा मोड़ की ओर से आए और ठेके के सामने रुककर बाइक पर बैठे-बैठे ही गोलियां चला दीं। इसके बाद बिना कुछ बोले चंवरा की तरफ फरार हो गए।
थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब एक बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से फायरिंग के पांच खोल बरामद किए गए। ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अलग-अलग टीमें जांच में जुट गई हैं। अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

कूलर ने बचाई जान

ठेके पर सो रहे सेल्समैन सरनाम रावत की जान बाल-बाल बची। बदमाशों द्वारा चलाई गई पांच गोलियों में से तीन गोली ठेके के आगे लगे कूलर में जा लगी, जबकि दो गोली शटर और लोहे की ग्रिल में लगी।

पिस्टल से की गई फायरिंग

पुलिस का कहना है कि फायरिंग पिस्टल से की गई है। बदमाश पहले से ही पिस्टल लोड कर लाए थे और आते ही दनादन गोलियां चला दीं। मौके से पांच खोल बरामद किए गए हैं तथा पांच स्थानों पर गोली लगने के निशान मिले हैं।

मामला दर्ज

ठेकेदार संदीप कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फायरिंग करने और सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से हमला करने का मामला दर्ज कराया है।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan : बदमाशों ने शराब ठेके पर की पांच राउंड फायरिंग, कूलर से सेल्समैन की बच गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो