scriptRajasthan: प्रदेश की इस मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मिली मंजूरी, इस सत्र में ही मिलेगा एडमिशन | Jhunjhunu Government Medical College gets approval for 100 MBBS seats | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan: प्रदेश की इस मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मिली मंजूरी, इस सत्र में ही मिलेगा एडमिशन

Rajasthan News: झुंझुनूं के समसपुर में संचालित राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय झुंझुनूं को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिल गई है।

झुंझुनूJul 04, 2025 / 05:35 pm

Nirmal Pareek

Medical students

(पत्रिका फाइल फोटो)

Rajasthan News: झुंझुनूं के समसपुर में संचालित राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय झुंझुनूं को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी मिल गई है। यह स्वीकृति नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की ओर से वर्चुअल निरीक्षण के बाद प्रदान की गई है। कॉलेज में एमबीबीएस का प्रथम बैच सितंबर 2024 में शुरू हुआ था। अब नया बैच सितंबर 2025 में शुरू होगा।

संबंधित खबरें

कॉलेज में आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए सीटों के नवीनीकरण के लिए 18 जून 2025 को एनएमसी चेयरमैन, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार, राजमेस आयुक्त इकबाल खान, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश साबू एवं सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में वर्चुअल निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में कॉलेज की ओर से निर्धारित सभी पैरामीटर्स को संतोषजनक पाया गया। वर्चुअल निरीक्षण की सफलता के आधार पर एनएमसी ने कुछ शर्तों के साथ 100 एमबीबीएस सीटों को स्वीकृति दी गई है।

सितबर में शुरू होगा नया बैच

नया सत्र: सितंबर 2025 में नया बैच शुरू होगा।
प्रवेश प्रक्रिया: हाल ही में घोषित नीट परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
विद्यार्थियों की संया: वर्तमान में कुल 100 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
प्रारंभिक स्वीकृति: कॉलेज को जुलाई 2024 में 50 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। बाद में एमएनसी ने 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की।
इनका कहना है…

नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 100 एमबीबीएस सीट्स की स्वीकृति (एलओपी) प्राप्त हुई है। यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है और इससे चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।
– डॉ. राकेश साबू, प्रधानाचार्य राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan: प्रदेश की इस मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मिली मंजूरी, इस सत्र में ही मिलेगा एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो