यहां जाएंगे
आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इसमें नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। ये यात्रा श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई जाएगी।
ऐसे होगी बुकिंग, इतना रहेगा किराया
इस यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से आवास, खाना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अलग-अलग सुविधा व पैकेज के अनुसार किराया अलग-अलग तय किया गया है। इस ट्रेन में वातानुकूलित, साधारण कोच, आधुनिक किचन-कार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यात्रा को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। पहली इकोनॉमी कैटेगरी है, जिसमें नॉन एसी कोच, आवास तथा बस की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए एक यात्री का किराया 23 हजार 560 रुपए निर्धारित है। वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 33 हजार 535 रुपए रखा गया है। इस कैटेगरी में एसी कोच के अलावा नॉन एसी आवास और बस की सुविधा रहेगी। इसके अलावा कंफर्ट कैटेगरी में सभी जगह एसी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रति यात्री किराया 44 हजार 250 रुपए रखा गया है। इन सभी कैटेगरी में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन शामिल है।