script7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाएगा रेलवे, जानें किराया व समय | Railways will arrange a trip to 7 Jyotirlingas, know the fare and time | Patrika News
झुंझुनू

7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाएगा रेलवे, जानें किराया व समय

इस यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से आवास, खाना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

झुंझुनूMar 22, 2025 / 12:19 pm

Rajesh

jhunjhunu news

रेलवे इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा

गर्मियों में जिले के श्रद्धालु ट्रेन से देश के सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन शेखावाटी के सीकर व चूरू स्टेशन पर भी आएगी। हालांकि झुंझुनूं में यह नहीं आएगी, लेकिन बुकिंग व अपनी सुविधा के अनुसार झुंझुनूंवासी इस ट्रेन में सीकर, चूरू या जयपुर से यात्रा शुरू कर सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लम्बे समय बाद एक नया पैकेज जारी किया है। आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की मांग को लेकर 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा करवाई जाएगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 11 दिन की यात्रा 27 अप्रेल को शुरू होगी।

यहां जाएंगे

आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इसमें नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। ये यात्रा श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई जाएगी।

ऐसे होगी बुकिंग, इतना रहेगा किराया

इस यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से आवास, खाना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अलग-अलग सुविधा व पैकेज के अनुसार किराया अलग-अलग तय किया गया है। इस ट्रेन में वातानुकूलित, साधारण कोच, आधुनिक किचन-कार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यात्रा को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। पहली इकोनॉमी कैटेगरी है, जिसमें नॉन एसी कोच, आवास तथा बस की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए एक यात्री का किराया 23 हजार 560 रुपए निर्धारित है। वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 33 हजार 535 रुपए रखा गया है। इस कैटेगरी में एसी कोच के अलावा नॉन एसी आवास और बस की सुविधा रहेगी। इसके अलावा कंफर्ट कैटेगरी में सभी जगह एसी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रति यात्री किराया 44 हजार 250 रुपए रखा गया है। इन सभी कैटेगरी में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन शामिल है।

Hindi News / Jhunjhunu / 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाएगा रेलवे, जानें किराया व समय

ट्रेंडिंग वीडियो