scriptAAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें आवेदन शुल्क और सैलरी  | AAI Recruitment 2025 309 Junior executive post aai.aero | Patrika News
जॉब्स

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें आवेदन शुल्क और सैलरी 

AAI Recruitment 2025: यरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, पूरी जानकारी हासिल कर लें-

भारतApr 09, 2025 / 07:49 pm

Shambhavi Shivani

AAI Recruitment 2025
AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 309 पद भरें जाएंगे।

एएआई ने जारी किया नोटिस (AAI Notice)

एएआई ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, “उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंड और अन्य मानदंडों को पूरा करता है। गलत/झूठी जानकारी देने पर उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और एएआई ऐसी गलत/झूठी जानकारी देने के किसी भी परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें

नीट यूजी की करनी है फ्री में तैयारी, अप्लाई करें IIT Kanpur के इस क्रैश कोर्स के लिए, नोट कर लें अंतिम तारीख

24 मई है अंतिम तिथि

एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन 25 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। वहीं इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 24 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चुने गए कैंडिडेट्स को 40,000 से 1,40,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी। 
यह भी पढ़ें

यूपी होमगार्ड लिखित एग्जाम का सिलेबस और पैटर्न, दो घंटे की होगी परीक्षा

कैसे होगा सेलेक्शन? (AAI Recruitment Selection Process)

जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के लिए सीबीटी मोड में टेस्ट होगी। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके सीबीटी प्रदर्शन के आधार पर आगे की परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसमें आवेदन सत्यापन, वॉयस टेस्ट, साइकोएक्टिव पदार्थ परीक्षण, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, शारीरिक चिकित्सा परीक्षा और पृष्ठभूमि सत्यापन शामिल हो सकते हैं।

एएआई रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क (AAI Recruitment Application Fees) 

एएआई रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने के लिए जीएसटी मिलाकर 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ये राशि ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जा सकती है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग कैंडिडेट्स जिन्होंने AAI में एक वर्ष का ट्रेनिंग किया है उन्हें लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। वहीं महिला कैंडिडेट्स से भी आवेदन शुल्क नहीं लिए जाएंगे। 

Hindi News / Education News / Jobs / AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें आवेदन शुल्क और सैलरी 

ट्रेंडिंग वीडियो