scriptह थियार सप्लाई करने आया युवक पकड़ा, पिस्तौल-मैग्जीन व कारतूस जब्त | Patrika News
जोधपुर

ह थियार सप्लाई करने आया युवक पकड़ा, पिस्तौल-मैग्जीन व कारतूस जब्त

– हिस्ट्रीशीटर की गैंग से जुड़ा है आरोपी, अवैध वसूली में था लिप्त

जोधपुरFeb 21, 2025 / 10:57 pm

Vikas Choudhary

weapons siezed

पुलिस की गिरफ्त में अवैध ह​थियार रखने का आरोपी

जोधपुर.

माता का थान थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व की मदद से भदवासिया में 80 फीट रोड के पास एक युवक से दो अवैध पिस्तौल-मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी हिस्ट्रीशीटर की गैंग का साथी है और अवैध वसूली में लिप्त रह चुका है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार नीरज चौहान अवैध हथियार बेचने की फिराक में था। डीएसटी पूर्व प्रभारी एएसआइ श्यामसिंह को उस युवक के भदवासिया 80 फीट रोड के आस-पास घूमने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने 80 फीट रोड पर तलाश शुरू की। तभी वह 80 फीट रोड से बीजेएस लिंक रोड पर आता नजर आया। पुलिस को देख वह घबरा गया और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर नीरज को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास बेल्ट के नीचे छुपाई दो अवैध पिस्तौल, दो मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें आर्म्स एक्ट में जब्त कर भदवासिया में मंदिर वाला मोहल्ला निवासी नीरज चौहान को गिरफ्तार किया गया। उससे जब्त एक पिस्तौल पर मेड इन यूएसए और दूसरी पिस्तौल पर जेएमएन लिखा हुआ था। आरोपी यह हथियार कहां से लाया था और किन्हें बेचने की फिराक में था इस बारे में जांच की जा रही है। कार्रवाई में एएसआइ नवीन कुमार, साइबर सैल के एएसआइ राकेश सिंह, हेड कांस्टेबल भागीरथ, डीएसटी के कांस्टेबल थानाराम, प्रकाश, गोपीचंद शामिल थे।

अवैध हथियार से डरा-धमकाकर खौफ उत्पन्न करता

पुलिस का कहना है कि आरोपी नीरज हिस्ट्रीशीट राहुल कच्छावाह की गैंग का सक्रिय साथी है। उसके खिलाफ रंगदारी सहित दो मामले दर्ज हैं। अवैध हथियारों से वह आमजन को डरा धमकाकर खौफ उत्पन्न करता था।

Hindi News / Jodhpur / ह थियार सप्लाई करने आया युवक पकड़ा, पिस्तौल-मैग्जीन व कारतूस जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो