scriptRajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, पिता-बेटी के सिर को ट्रक ने कुचला, मां-बेटा घायल | Truck collides with bike in Jodhpur, father and daughter die | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, पिता-बेटी के सिर को ट्रक ने कुचला, मां-बेटा घायल

Rajasthan Road Accident: पुलिस ने बताया कि ट्रक का पहिया धुलाराम और उसकी बेटी रितिका के सिर से निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जोधपुरFeb 22, 2025 / 02:50 pm

Rakesh Mishra

truck bike accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जोधपुर शहर के निकटवर्ती आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थित निर्माणाधीन पुल पर बाइक सवार एक परिवार को ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मां-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई कर शव रिश्तेदारों को सौंप दिए हैं।

बाइक से जा रहे थे गांव

वहीं इस संबंध में घायल महिला की तरफ से एक ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। शवों का एमजीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। मूलत: आसोप के मंगेरिया की रहने वाला धुलाराम प्रजापत अपनी पत्नी 30 वर्षीय शारदा, बेटी रितिका और पुत्र रितिक को लेकर बाइक से मंगेरिया गांव जा रहा था। यह लोग जब आयुर्वेद विश्वविद्यालय के समीप निर्माणाधीन पुल पर चढ़े तब पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया।
यह वीडियो भी देखें

हादसे में चारों लोग बाइक से नीचे गिर गए। ट्रक का पहिया धुलाराम और उसकी बेटी रितिका के सिर से निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मां शारदा और बेटा रितिक बुरी तरह घायल हो गए। बाद में जन सहयोग से उन्हें उपचार के लिए एमजीएच भेजा गया।
करवड़ पुलिस ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी शारदा प्रजापत ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शवों का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। बेटी रितिका और उसकी मां शारदा उपचाराधीन हैं।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, पिता-बेटी के सिर को ट्रक ने कुचला, मां-बेटा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो