scriptराजस्थान की भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही बड़ी बात | Education Minister Madan Dilawar hinted at an increase in social security pension amount in Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान की भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही बड़ी बात

Jodhpur News: जोधपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में जल्द बढ़ोतरी की जाएगी।

जोधपुरDec 14, 2024 / 01:11 pm

Rakesh Mishra

Madan Dilawar news
Madan Dilawar: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही वृद्धजनों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी करने जा रही है। जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसके संकेत दिए हैं। भाजपा मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अभी 1150 रुपए दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में इस रकम को बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। तब पेंशन राशि 500 रुपए प्रतिमाह रखी गई थी। 2014 से 2018 के बीच तत्कालीन सरकार की ओर से पेंशन राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 2019 में जब दोबारा अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पेंशन राशि को बढ़ाकर 750 रुपए किया। इसके बाद साल 2023 में इसमें 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। वर्तमान में प्रदेश में 90 लाख लाभार्थी हैं।

महंगाई के सवाल को टाला

वहीं शिक्षा मंत्री और जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि भजनलाल शर्मा सरकार मध्यमवर्ग के लोगों को लगातार सहयोग कर रही हैं। कई प्रकार की योजनाएं मध्यम वर्गीय के लिए चल रही है। मध्यम वर्गीय लोगों को मुद्रा लोन, एक करोड़ तक का बिना गारंटी दिया जा रहा है। एक साल में महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई अर्थशास्त्री ही बता सकता है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान की भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो