राजस्थान के जोधपुर में रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेढ़ साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची के माता-पिता पुलिस स्टेशन रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 5 घंटे में आरोपी को बाड़मेर हाईवे पर धवा के पास सिणली गांव से पकड़ लिया।
आरोपी का कहना है कि वह नशे में था, इसलिए अपहरण का पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि आरोपी सिणली गांव में किसी से पैसे मांगने के लिए गया था। उसके बैग में कपड़े भी भरे हुए थे। इससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह आगे भागने की फिराक में है। जोधपुर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रातानाडा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि क्षेत्र में एक दंपती के पास बर्तन धोने का काम करने वाला व्यक्ति जालोर निवासी विक्रम कुमार (35) उर्फ महाराज पुत्र चेलाराम निवास करता है। उसका घर में आना-जाना लगा रहता था। रविवार दोपहर बाद वह पीड़ित के घर पर आया और उसकी 3 साल की बड़ी बहन को यह कहकर छोटी बहन को ले गया कि वह उसे घूमने के लिए लेकर जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
आरोपी ने फोन किया स्विच ऑफ
शाम को माता-पिता घर पहुंचे तो उन्होंने विक्रम को फोन किया। विक्रम ने पहले तो आने के लिए हामी भरी, लेकिन रात तक उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। माता-पिता यह सोचकर बैठ गए कि सुबह तक वह बच्ची को ले आएगा, लेकिन सुबह भी बच्ची को लेकर नहीं आया तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां पुलिस ने तकनीक और सीसीटीवी कैमरा की मदद से बच्ची को 5 घंटे में ढूंढ निकाला।