नाग तालाब आर्मी एरिया तैनात थे मृतक राकेश कुमार
बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाला
आर्मी जवान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बादीपुर बेलगांडा का निवासी था। सुसाइड करने वाले जवान का नाम राकेश कुमार मंडल (35 वर्ष) था। उसकी तैनाती नागतालाब आर्मी एरिया में थी। वह सेना की यूनिट में नायक था। वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात था।
सुसाइड की जानकारी रविवार शाम को मिली
जवान के सुसाइड के बारे में जानकारी देते हुए करवड़ थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि राकेश कुमार आर्मी एरिया में ही रहते थे। रविवार दोपहर 24 मार्च को राकेश कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस को इस सुसाइड की जानकारी रविवार शाम को मिली। सीने से आर पार निकली गोली
घटना का पता लगने पर सेना की यूनिट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। करवड थाना पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। एफएसएल ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। आज हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई की जवान ने सर्विस राइफल से खुद के सीने में गोली मारी थी, जो आर-पार निकल गई।
सेना के सूबेदार ने एफआईआर दर्ज कराई
पुलिस के अनुसार सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। घटना के संबंध में सेना के सूबेदार ने मामला दर्ज करा दिया है। नागतलाब आर्मी एरिया सेना का अति संवेदनशील क्षेत्र है।