scriptजोधपुर में आर्मी के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं | Jodhpur Army Soldier Shot Himself with Service Revolver Suicide Reason Not Yet Disclosed | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में आर्मी के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं

Jodhpur News : जोधपुर में आर्मी जवान ने रविवार दोपहर को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जवान ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से सीने में फायर किया। जिससे गोली सीने के आर-पार हो गई। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

जोधपुरMar 25, 2025 / 01:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jodhpur Army Soldier Shot Himself with Service Revolver Suicide Reason Not Yet Disclosed
Jodhpur News : जोधपुर में आर्मी जवान ने रविवार दोपहर को अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली जवान के सीने के आर-पार हो गई। आज सोमवार को जवान का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद उसके पार्थिव शव को परिवारजन को सौंप दिया जाएगा। सुसाइड के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

नाग तालाब आर्मी एरिया तैनात थे मृतक राकेश कुमार

बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाला आर्मी जवान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बादीपुर बेलगांडा का निवासी था। सुसाइड करने वाले जवान का नाम राकेश कुमार मंडल (35 वर्ष) था। उसकी तैनाती नागतालाब आर्मी एरिया में थी। वह सेना की यूनिट में नायक था। वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात था।

सुसाइड की जानकारी रविवार शाम को मिली

जवान के सुसाइड के बारे में जानकारी देते हुए करवड़ थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि राकेश कुमार आर्मी एरिया में ही रहते थे। रविवार दोपहर 24 मार्च को राकेश कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस को इस सुसाइड की जानकारी रविवार शाम को मिली।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे शिक्षा विभाग के कार्यालय, जानें क्यों

सीने से आर पार निकली गोली

घटना का पता लगने पर सेना की यूनिट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। करवड थाना पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। एफएसएल ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। आज हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई की जवान ने सर्विस राइफल से खुद के सीने में गोली मारी थी, जो आर-पार निकल गई।
यह भी पढ़ें

Good News : जयपुर से हवाई सफर हुआ सस्ता, हवाई किराए में आई 25-50 फीसदी कमी

सेना के सूबेदार ने एफआईआर दर्ज कराई

पुलिस के अनुसार सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। घटना के संबंध में सेना के सूबेदार ने मामला दर्ज करा दिया है। नागतलाब आर्मी एरिया सेना का अति संवेदनशील क्षेत्र है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में आर्मी के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो