पहले किया महाकुंभ में स्नान, फिर हत्या करने जोधपुर पहुंचा ‘लादेन’, 007 ग्रुप को लगा सबसे बड़ा झटका
Jodhpur Crime News: जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की साइक्लोनर सेल को गोपनीय सूचना मिली कि लादेन पुणे से जोधपुर आया हुआ है और वह अपने विरोधी गैंग के एक सदस्य पर जानलेवा हमला करने की फिराक में है।
Jodhpur Crime: राजस्थान में जोधपुर पुलिस को शहर में गैंगवार से पहले ही अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। जोधपुर रेंज की ओर से ऑपरेशन तोरा बोरा के तहत 50 हजार के कुख्यात इनामी हनुमान उर्फ लादेन पुत्र केसुराम बिश्नोई को पुलिस ने पकड़ लिया है। लादेन 007 गैंग का मुख्य सूत्रधार है।
वह पुणे से जोधपुर अपनी विरोधी गैंग के साथ गैंगवार के लिए आया था और विरोधी गैंग के किसी व्यक्ति की हत्या की फिराक में था। उसके साथी 15 हजार के इनामी बलदेव उर्फ गुड्डू को भी पुलिस ने दबोच लिया। जोधपुर आने से पहले लादेन प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया था।
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की साइक्लोनर सेल को गोपनीय सूचना मिली कि लादेन पुणे से जोधपुर आया हुआ है और वह अपने विरोधी गैंग के एक सदस्य पर जानलेवा हमला करने की फिराक में है। महाराष्ट्र में छुपे हुए गैंगस्टर वारदात करने के लिए यहां के लोगों से संपर्क कर रहे हैं और हथियार जुटा रहे हैं।
पुलिस को 26 जनवरी को जोधपुर से काले रंग की हरियाणा नंबर की एसयूवी गाड़ी लोहावट की तरफ जाने की सूचना मिली। पुलिस ने गाड़ी का 50 किमी तक पीछा करके लादेन के गुर्गे बलदेव को पकड़ा। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे विरोधी गैंग के व्यक्ति की रैकी करने के लिए लादेन ने भेजा है और लादेन स्वयं जोधपुर में गुप्त स्थान पर छुपा हुआ है। पुलिस की साइक्लोनर टीम ने लादेन के ठिकाने पर दबिश देकर उसे दबोच लिया।
2016 में अपराध की दुनिया में आया हनुमान
ओसियां के हिमतानियों की ढाणी सरमंडी निवासी हनुमान बिश्नोई 2016 में अपराध की दुनिया में आया। विश्वविद्यालय चुनाव के दौरान उसने मारपीट शुरू कर दी। उसने 007 गैंग बनाई। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के दौरान उसने स्वयं दोस्तों के साथ पेपर लीक किया। इसके बाद लंबे समय तक जेल में भी रहा। हनुमान पर आर्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अपहरण, अवैध वसूली, पेपर लीक, गंभीर मारपीट जैसे 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और तीन प्रकरणों में वह फरार चल रहा था।
यह वीडियो भी देखें
बलदेव के खिलाफ 9 मामले
बलदेव के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, महिलाओं से छेड़छाड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान सहित 9 प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2021 से वह तीन प्रकरणों में फरार चल रहा था। उसने पढ़ाई रास नहीं आने पर ट्रक चालक का काम शुरू किया था, लेकिन 2016 में वह अपराध की दुनिया में आ गया और 007 गैंग से जुड़ गया।