script2 महीने पहले दोस्ती, बिहार से जोधपुर मिलने आया BF, पिता के सामने प्रेमिका के पेट में मारे चाकू | lover from Bihar stabbed his girlfriend in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

2 महीने पहले दोस्ती, बिहार से जोधपुर मिलने आया BF, पिता के सामने प्रेमिका के पेट में मारे चाकू

Rajasthan Crime News: पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले गांव के ही फौदार कुमार बिहारी से लड़की की दोस्ती हो गई थी। लड़की के जोधपुर आने पर उसका दोस्त फौदार कुमार भी बिहार से यहां आया था।

जोधपुरMar 22, 2025 / 02:37 pm

Rakesh Mishra

stabbing in Jodhpur
राजस्थान के जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में श्रमिक कॉलोनी में बिहार से आए एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर बहसबाजी के बाद सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक ने युवती पर चाकू से तीन-चार वार किए।

पिता भी हुए घायल

इस दौरान बीच-बचाव में युवती का पिता भी घायल हो गया। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया है। युवती के पिता की रिपोर्ट पर बासनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज कर आरोपी फौदार कुमार को दस्तयाब कर लिया है। बासनी थाना पुलिस ने बताया कि बिहार के बस्तर हाल श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री गांव में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले गांव के ही फौदार कुमार बिहारी से उसकी दोस्ती हो गई थी। बेटी के जोधपुर आने पर उसका दोस्त फौदार कुमार भी बिहार से यहां आया और गुरुवार को यहां घर में बहसबाजी करने लगा। बोलचाल बढ़ने के बाद उसने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार उसकी बेटी के पेट और अन्य जगहों पर लगा। बीच-बचाव में उसके भी घाव लग गए।

Hindi News / Jodhpur / 2 महीने पहले दोस्ती, बिहार से जोधपुर मिलने आया BF, पिता के सामने प्रेमिका के पेट में मारे चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो