scriptएमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत | Patrika News
जोधपुर

एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

– हॉस्टल की 5वीं मंजिल पर कमरे में मिला शव, दो-तीन पहले मौत का अंदेशा, दुर्गंध आने पर पता लगा

जोधपुरMay 28, 2025 / 12:46 am

Vikas Choudhary

Dr kavita verma

डॉ कविता वर्मा

जोधपुर.

मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर के गर्ल्स हॉस्टल की 5वीं मंजिल पर कमरे में मंगलवार रात एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा का संदिग्ध हालात में शव मिला। शव काला व फूल हुआ था। दुर्गंध आने से पुलिस को अंदेशा है कि दो-तीन दिन पहले छात्रा की मृत्यु हुई होगी। एफएसएल जांच के बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि हॉस्टल की 5वीं मंजिल पर एक बंद कमरे में सवाई माधोपुर जिले के राजनगर निवासी डॉ. कविता (31) का पलंग पर शव मिला। शव काला पड़ चुका था और काफी फूला हुआ था। रात को कमरे में तेज दुर्गंध आने लगी। तब हॉस्टल की अन्य मेडिकल छात्राओं को संदेह हुआ। उन्होंने दरवाजा बजाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर हॉस्टल प्रशासन को सूचित किया गया। अस्पताल की चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची। धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो पलंग पर डॉ कविता का शव नजर आया। शव फूल चुका था और चेहरा व शरीर के अन्य हिस्से का रंग भी काला पड़ा हुआ था। इससे मेडिकल छात्राएं घबरा गईं।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली मौके पर पहुंचे। अस्पताल व हॉस्टल के प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा भी देर रात हॉस्टल आए और मामले की जानकारी ली।

पोस्टमार्टम में होगा मृत्यु के कारण का खुलासा

एफएसएल जांच व परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी भिजवाया गया। छात्रा की मृत्यु दो-तीन दिन पूर्व होने का अंदेशा है। थाना प्रभारी जुल्फिकार अली ने बताया कि छात्रा का शव पलंग पर मिला। उसकी मृत्यु के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा।

Hindi News / Jodhpur / एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो