राजस्थान में लोकदेवता बाबा रामदेव के जैसलमेर जिले में लगने वाले रामदेवरा मेले के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल (एक ट्रिप) रेलसेवा का 28 मई को संचालन किया जाएगा।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 04833 जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल रेलसेवा 28 मई को (01 ट्रिप) जोधपुर से 10.50 बजे रवाना होकर 14.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04834 रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 28 मई को (01 ट्रिप) रामदेवरा से शाम 15.20 बजे रवाना होकर 19.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
यह वीडियो भी देखें
यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, मारवाड़ मथानियां, ओसियां, मारवाड़ लोहावट एवं फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में आठ साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस 20 दिन तक आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक लिए जाने के कारण यह व्यवस्था की गई है।
अन्य स्टेशनों पर ठहराव यथावत
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 23 मई से 11 जून तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।