Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, राजस्थान से चलने वाली इन 3 ट्रेनों का बदल गया है समय, यहां जानें
Train News: गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (साप्ताहिक), 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस और 54825 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन
रेलवे की ओर से ट्रेनों की समयपालना में सुधार और एक नई ट्रेन का संचालन प्रारंभ होने के कारण जोधपुर मंडल पर तीन ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (साप्ताहिक), 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस और 54825 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है, जो 28 मई बुधवार से प्रभावी होगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कारण से ट्रेन नंबर 22932, जैसलमेर-बांद्रा जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 31 मई से जैसलमेर से अपने निर्धारित समय सायं 5.45 की जगह 6.10 बजे चलेगी। ट्रेन संशोधित समयानुसार पोकरण स्टेशन पर 7.25 बजे आगमन व 7.30 बजे प्रस्थान, रामदेवरा स्टेशन पर रात्रि 8 बजे आगमन व 8.03 बजे प्रस्थान, फलोदी स्टेशन पर 8.50 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान, ओसियां स्टेशन पर 9.48 बजे आगमन व 9.51 बजे प्रस्थान,मारवाड़ मथानिया स्टेशन 10.15 बजे आगमन व 10.17 बजे प्रस्थान, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 11.15 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान और पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर रात्रि 12.35 बजे आकर 12.40 बजे प्रस्थान करने लगेगी।
जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा एक्सप्रेस 28 मई से जोधपुर रेलवे स्टेशन से संशोधित समय सायं 6.45 की जगह 6.55 बजे प्रस्थान करने लगेगी। ट्रेन राइकाबाग स्टेशन पर 7.01 बजे आगमन व 7.03 बजे प्रस्थान, जोधपुर कैंट पर 7.11 बजे आगमन व 7.12 बजे प्रस्थान, बनाड़ पर 7.18 बजे आगमन व 7.20 बजे प्रस्थान, जाजीवाल स्टेशन पर 7.28 बजे आगमन व 7.30 बजे प्रस्थान, असारानाडा पर 7.38 बजे आगमन कर 7.40 बजे प्रस्थान, खेड़ीसालवा पर 7.48 बजे आगमन व 7.50 बजे प्रस्थान, पीपाड़ रोड स्टेशन पर 8.12 बजे आगमन व 8.15 बजे प्रस्थान, पीपाड़ सिटी स्टेशन पर 8.38 बजे आगमन कर 8.40 बजे प्रस्थान, सिलारी स्टेशन पर 8.53 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान, भावी स्टेशन पर 9.18 बजे आगमन कर 9.20 बजे प्रस्थान कर बिलाड़ा स्टेशन पर रात्रि 10 बजे पहुंचा करेगी।
यह वीडियो भी देखें
साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
उन्होंने बताया कि नई ट्रेन के संचालन की वजह से ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में भी 28 मई से पाली मारवाड़ से जोधपुर के बीच के स्टेशनों से संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन पाली मारवाड़ स्टेशन पर अपराह्न 4.18 बजे आगमन व 4.23 बजे प्रस्थान, केरला स्टेशन पर 4.36 बजे आगमन व 4.37 बजे प्रस्थान, रोहट स्टेशन पर 4.52 बजे आगमन कर 4.53 प्रस्थान, लूनी स्टेशन पर सायं 5.03 बजे आगमन व 5.06 बजे प्रस्थान, हनवंत स्टेशन पर 5.16 बजे आगमन कर 5.17 बजे प्रस्थान, सालावास स्टेशन पर 5.25 बजे आगमन कर 5.26 बजे प्रस्थान, बासनी स्टेशन पर 5.35 बजे आगमन कर 5.37 बजे प्रस्थान, भगत की कोठी स्टेशन पर 5.53 बजे आगमन कर 5.55 बजे प्रस्थान कर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सायं 6.25 बजे पहुंचा करेगी।