scriptघूसखोर इंजीनियर के लॉकर ने उगला कालाधन, जानें अब तक क्या-क्या मिला | Today is the fourth day of ACB action against Jodhpur PWD Executive Engineer Deepak Kumar Mittal | Patrika News
जोधपुर

घूसखोर इंजीनियर के लॉकर ने उगला कालाधन, जानें अब तक क्या-क्या मिला

ACB Raids on PWD Engineer: जोधपुर के पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहेगी।

जोधपुरFeb 18, 2025 / 04:54 pm

Anil Prajapat

ACB-action-against-PWD-Executive-Engineer
जोधपुर। जोधपुर के पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहेगी। मित्तल पर आरोप है कि आय से करीब 200 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में एसीबी ने शनिवार देर रात से छह शहरों में छापेमारी की थी, जो सोमवार देर रात तक जारी रही।
एसीबी टीम ने सोमवार को मित्तल और उसकी पत्नी को साथ लेकर बैंक में मित्तल के लॉकर की जांच की। एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस लॉकर से 1.5 किलो सोने और साढ़े चार किलो चांदी के आभूषण मिले हैं। यह आभूषण करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक के बताए जा रहे हैं। एसीबी टीम आज भी मित्तल के दूसरे लॉकर को खुलेगी।
यह भी पढ़ें

Retirement पर मिलते लाखों, लेकिन चार महीने पहले सिर्फ इतने से रुपए के लिए बेच दिया इमान… फंस गया अधिकारी

एसीबी को मिली थी मित्तल के खिलाफ शिकायत

एसीबी को दीपक मित्तल के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसीबी ने जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद में मित्तल के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। मित्तल ने 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी आय से करीब 200 गुना अधिक है। एसीबी ने मित्तल के फरीदाबाद स्थित भाई अंकुर मित्तल के घर, उदयपुर में मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ऑफिस और जोधपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के ऑफिस में भी छापे मारे।
यह भी पढ़ें

सोने, चांदी और हीरों से भरे थे लॉकर, बच्चों की पढ़ाई का खर्च 3 करोड़, करोड़ों का मालिक निकला डीटीओ

इसके अलावा जयपुर के बरकत नगर स्थित मित्तल के घर से 50 लाख रुपए नकद, आधा किलो सोने के गहने, डेढ़ किलो चांदी के गहने और 1 करोड़ कीमत के चार प्लॉट के दस्तावेज भी बरामद किए गए। उदयपुर में 1.34 करोड़ रुपए के 9 प्लॉट, ब्यावर और अजमेर में 3 प्लॉट, 40 लाख के 18 बैंक खाते और यूचुअल फंड में 50 लाख रुपए का निवेश मिला है।

Hindi News / Jodhpur / घूसखोर इंजीनियर के लॉकर ने उगला कालाधन, जानें अब तक क्या-क्या मिला

ट्रेंडिंग वीडियो