एसीबी टीम ने सोमवार को मित्तल और उसकी पत्नी को साथ लेकर बैंक में मित्तल के लॉकर की जांच की। एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस लॉकर से 1.5 किलो सोने और साढ़े चार किलो चांदी के आभूषण मिले हैं। यह आभूषण करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक के बताए जा रहे हैं। एसीबी टीम आज भी मित्तल के दूसरे लॉकर को खुलेगी।
एसीबी को मिली थी मित्तल के खिलाफ शिकायत
एसीबी को दीपक मित्तल के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसीबी ने जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद में मित्तल के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। मित्तल ने 4 करोड़ 2 लाख 14 हजार 395 रुपए की संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी आय से करीब 200 गुना अधिक है। एसीबी ने मित्तल के फरीदाबाद स्थित भाई अंकुर मित्तल के घर, उदयपुर में मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ऑफिस और जोधपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के ऑफिस में भी छापे मारे।
इसके अलावा जयपुर के बरकत नगर स्थित मित्तल के घर से 50 लाख रुपए नकद, आधा किलो सोने के गहने, डेढ़ किलो चांदी के गहने और 1 करोड़ कीमत के चार प्लॉट के दस्तावेज भी बरामद किए गए। उदयपुर में 1.34 करोड़ रुपए के 9 प्लॉट, ब्यावर और अजमेर में 3 प्लॉट, 40 लाख के 18 बैंक खाते और यूचुअल फंड में 50 लाख रुपए का निवेश मिला है।