scriptराजस्थान से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें 10 दिन के लिए रद्द, कई ट्रेन री-शिड्यूल, जानें रेलवे ने अचानक क्यों लिया बड़ा फैसला | Railways canceled 6 pairs of trains till 28 February | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें 10 दिन के लिए रद्द, कई ट्रेन री-शिड्यूल, जानें रेलवे ने अचानक क्यों लिया बड़ा फैसला

Train Cancelled: रेलवे ने राजस्थान से जाने वाले 6 जोड़ी ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया। जानें क्यों?

जयपुरFeb 19, 2025 / 07:14 am

Anil Prajapat

train-cancelled
जयपुर। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि रूटीन ट्रेनों के साथ-साथ महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं। रेलवे, भारी ट्रैफिक दबाव को देखते हुए दूसरे रूट की ट्रेनों का संचालन अचानक रद्द कर रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

उत्तर पश्चिम रेलवे ने खातीपुरा, जयपुर, भगत की कोठी, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर जैसे विभिन्न रूटों से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। हालांकि, इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से 30 फीसदी तक ज्यादा है, फिर भी यात्रियों को इनका सफर संतोषजनक नहीं मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना है।
उदाहरण के लिए, मंगलवार को बनारस से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10 घंटे की देरी से जयपुर पहुंची। इसी तरह, सियालदाह-अजमेर-सियालदाह ट्रेन भी 8 से 10 घंटे की देरी से जयपुर पहुंच रही है। हावड़ा-जोधपुर और हावड़ा-बीकानेर ट्रेनों में भी ऐसी ही स्थिति देखी जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में हो रही है।

बढ़ते यातायात दबाव के कारण फैसला

रेलवे ने प्रयागराज रूट पर बढ़ रहे यातायात दबाव के कारण जयपुर से कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। 18 से 28 फरवरी तक अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर, जयपुर-मथुरा-जयपुर और अलवर-मथुरा-अलवर ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। बाड़मेर-गुवाहाटी, भिवानी-प्रयागराज, बीकानेर-हावड़ा, बाड़मेर-गुवाहाटी और उदयपुर-कोलकाता ट्रेनों को री-शिड्यूल किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का 24 करोड़ की लागत से निखर रहा स्वरूप, फुट ओवरब्रिज के साथ लिफ्ट-एक्सीलेटर भी लगेंगे

इनका संचालन भी बदला जाएगा

परिचालन कारणों के चलते बीकानेर-हावड़ा ट्रेन 19 फरवरी को, हावड़ा-जोधपुर ट्रेन 22 व 23 फरवरी को, जोधपुर-हावड़ा ट्रेन 20 व 21 फरवरी को, हावड़ा-बीकानेर ट्रेन 21 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन 19 फरवरी को बदले रूट से संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें 10 दिन के लिए रद्द, कई ट्रेन री-शिड्यूल, जानें रेलवे ने अचानक क्यों लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो