scriptCG Crime: खेत में पत्नी को जिंदा जलाया, आराम की बात पर सनकी पति ने ले ली जान | CG Crime: Husband burnt his wife alive in the field kanekr | Patrika News
कांकेर

CG Crime: खेत में पत्नी को जिंदा जलाया, आराम की बात पर सनकी पति ने ले ली जान

CG Crime: पत्नी के खेत में आराम करने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान पति को इतना गुस्सा आया कि खेत में ही पैरा डालकर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया..

कांकेरApr 23, 2025 / 07:00 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime, Burnt woman
CG Crime: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। यह वारदात ग्राम ऊपरतोनका की है। बताया कि पत्नी के खेत में आराम करने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान पति को इतना गुस्सा आया कि खेत में ही पैरा डालकर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया।

CG Crime: पहले मारा थप्पड़, बेहोश हुई तो लगा दी आग

जाननकारी के अनुसार छेरकू राम और उसकी पत्नी चैती बाई हर दिन की तरह खेत में काम करने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया​ कि आवेश में आकर छेरकू ने पत्नी को 2-3 थप्पड़ मारे। इससे वह गिर गई। जब वह नहीं उठी तो आरोपी ने धान का पैरा लाकर उसके ऊपर डाल दिया। फिर माचिस से आग लगा दी। मामला कोरर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार जब महिला को जलाया गया, तब वह जीवित थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime: डंडे से वार कर मां की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

जलाने के बाद दामाद को आकर बताया

पुलिस ने बताया कि पत्नी को जिंदा जलाने के बाद आरोपी पति ने मामले की जानकारी अपने दामाद संतुराम गोठा को दी। इसके बाद शख्स ने अन्य लोगों को लेकर घटनास्थल पहुंचे। वहीं आम के पेड़ के नी​चे चैती बाई की जली हुई लाश देख लोग सन्न रह गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। कोरर पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी छेरकू राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Hindi News / Kanker / CG Crime: खेत में पत्नी को जिंदा जलाया, आराम की बात पर सनकी पति ने ले ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो