scriptCG News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फूंका CM ममता का पुतला, पश्चिम बंगाल में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग | CG News: Hindu protest against Mamta Banerjee in Chhattisgarh | Patrika News
कांकेर

CG News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फूंका CM ममता का पुतला, पश्चिम बंगाल में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

CG News: बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रोशन बढ़ाई ने कहा बंगाल सरकार के संरक्षण में मुस्लिम समुदाय के लोग बांग्लादेश की तर्ज पर हिंसा कर रहे हैं।

कांकेरApr 23, 2025 / 05:15 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फूंका CM ममता का पुतला, पश्चिम बंगाल में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
CG News: पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की आड़ में हिंदू परिवारों पर हो रहे हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पखांजूर के पुराना बाजार चौक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

CG News: यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रोशन बढ़ाई ने कहा बंगाल सरकार के संरक्षण में मुस्लिम समुदाय के लोग बांग्लादेश की तर्ज पर हिंसा कर रहे हैं। हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर उनकी दुकानों, मकानों और वाहनों को जलाया जा रहा एवं हत्या की जा रही है। यह हिंसा बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के इशारे पर हो रहा है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
यह भी पढ़ें

CG News: मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार, खबर फैलते ही हो गया हंगामा

हिंसा की जांच एनआईए से कराई जाए

CG News: विभाग सह संयोजक रोशन बढ़ाई ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दंगाइयों को संरक्षण दे रही हैं। बांग्लादेश से आ रहे मुस्लिम घुसपैठियों को राज्य सरकार का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि हिंसा की जांच एनआईए से कराई जाए।
CG News
प्रदर्शन में सौरभ दास प्रखंड अध्यक्ष, राजेश माझी, सौरभ राय, राहुल सरकार, अमित मंडल जिला सह सयोजक, निलेश गाईन जिला सह मंत्री, रोशन बराई विभाग सह सयोजक बजरंग दल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News / Kanker / CG News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फूंका CM ममता का पुतला, पश्चिम बंगाल में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो