scriptFire Accident: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक! तेज लपटों और धुएं से इलाके में फैली सनसनी | Fire Accident: The bike was burnt to ashes due to sudden fire | Patrika News
कांकेर

Fire Accident: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक! तेज लपटों और धुएं से इलाके में फैली सनसनी

Fire Accident: जलती बाइक में पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

कांकेरApr 22, 2025 / 12:46 pm

Laxmi Vishwakarma

Fire Accident: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक! तेज लपटों और धुएं से इलाके में फैली सनसनी
Fire Accident: पखांजूर थाना क्षेत्र के नया बाजार में सोमवार तड़के करीब 2 बजे एक बाइक में अचानक आग लग गई। आग से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना उस समय हुई जब अधिकांश लोग निजी काम काज में लगे हुए थे लेकिन तेज लपटों और धुएं से इलाके में सनसनी फैल गई। भीड़ भाड़ वाले इलाके में दुकानों और घरों की संख्या अधिक है।

Fire Accident: आग बुझाने का किया प्रयास

बाइक की टंकी में मौजूद पेट्रोल की वजह से खतरा और बढ़ गया था। यदि टंकी में विस्फोट होता तो आसपास की कई दुकानें और लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। स्थानीय लोगों ने हिम्मत और सूझबूझ के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

CG Fire Accident: जांजगीर-चांपा में लगी भयानक आग, 8 घंटे तक जलती रही दुकान, मच गया हाहाकार

गर्मी के मौसम में बरतें सावधानी

Fire Accident: पखांजूर में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जबकि रात के समय तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। भीषण गर्मी की वजह से तकनीकी गड़बड़ी या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
खबर लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि बाइक किसकी थी और उसमें आग कैसे लगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी के मौसम में सावधानी बरतें। अपने वाहनों की समय-समय पर जांच कराएं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें।

Hindi News / Kanker / Fire Accident: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक! तेज लपटों और धुएं से इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो