CG Leopard Terror: शहर से लगे ग्राम ठेलकाबोड में एक बार फिर से तेंदुआ की आमद 2 मई की रात में हुई। जिसमें तेंदुआ ने बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े और दूसरे मवेशी के तेज आवाज से ग्रामीण हमला करता तेंदुआ का वीडियो भी बनाए। जो कि सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ठेलकाबोड गांव में यह पहला मामला नहीं नहीं है इससे पहले भी गांव में कई बार तेंदुआ घुस आया है और पालतू जानवरों का शिकार किया है। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और गांव में दहशत का माहौल है।
चिंघाड़ते हुए शहर में घुसा हाथी
वहीं दूसरी तरफ दल्लीराजहरा में धोड़ा मंदिर क्षेत्र में दो दंतैल हाथियों की मौजूदगी कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि, ये दोनों हाथी गुरुर वन परिक्षेत्र से विचरण करते हुए शहर में आ पहुंचे हैं। कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो में सूना जा सकता है कि दोनों दंतैल हाथी कितनी जोर-जोर से चिंघाड़ रहे है।
नगर में अचानक हाथियों के आगमन से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है और आसपास के क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर नजर बनाए हुए है और हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
Hindi News / Kanker / CG Leopard Terror: तेंदुए ने उड़ाई पूरे गांव की नींद, घर में घुसकर बंधे मवेशी का किया शिकार, इलाके में दहशत…