उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने थाना में तहरीर देकर बताया है कि आरोपी ने उसके घर में घुसकर मारपीट की है। साक्ष्य और नगदी भी चुरा ले गया है। इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी। मिली तहरीर के आधार पर चकेरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभियुक्त की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।
क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?
सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी ने बताया कि महिला ने 2023 में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में आरोपी को जेल भेजा गया था। वर्तमान शिकायत पर चकेरी थाना में एक जुलाई को मुकदमा लिखा गया है। अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पहले दर्ज हुए मुकदमे को पुलिस प्राथमिकता के आधार पर जांच करेगी। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत महिला के मामले में पुलिस पैरवी करेगी। महिला की सुरक्षा के लिए चकेरी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। मोहल्ले में गस्त बढ़ा दी गई है। गवाही के लिए जब भी पीड़िता को बुलाया जाएगा तो विशेष सुरक्षा दी जाएगी। पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हैं।