उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर देखने को मिल रहा है। कानपुर मंडल में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। लेकिन चेतावनी बिंदु से करीब दो फीट नीचे बह रही है। इसी बीच नरौना बांध से 120848 क्यूसेक और 61346 क्यूसेक हरिद्वार से जल छोड़ा गया है। जिसके अगले तीन दिनों में कानपुर पहुंचने की संभावना है। इन सब को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
फिलहाल खतरा नहीं
जिला प्रशासन में इस संबंध में संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कटरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस सकता है।आपदा प्रबंधन जुगबीर सिंह के अनुसार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बड़ा है। हरिद्वार और नरौरा से छोड़े गए जल का असर अभी देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन बाढ़ के स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल की स्थिति नियंत्रण में बाढ़ की स्थिति नहीं है।