पुलिस भर्ती के नाम पर हुई ठगी
पीड़ित छात्र पंकज सिंह, जो घाटमपुर के पतारा बरनांव गडरियनपुर का रहने वाला है, कर्रही स्थित एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। कोचिंग में उसकी मुलाकात पिपौरी निवासी शिवम सिंह से हुई। बातचीत में शिवम ने कहा कि अब नौकरी पढ़ाई से नहीं, जुगाड़ से लगती है।
पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
शिवम ने पंकज से कहा कि 2.60 लाख रुपये देने पर वह उसकी नौकरी पुलिस विभाग में लगवा देगा। भरोसा करने पर पंकज उसके घर गया और 1.20 लाख रुपये नकद दिए, जबकि 1.40 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब सिपाही की भर्तियां खत्म हो गईं तो शिवम ने कहा कि अब तुम्हारी नौकरी किसी और विभाग में लगवा देंगे। जब पंकज और उसके साथी छात्रों ने पैसे वापस मांगे तो शिवम और उसके पिता ने धमकाया और अपशब्द कहे। थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पंकज ने डीसीपी दक्षिण से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अभद्रता के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।